Ola Electric To Go International : भारत में कैब सर्विसेज (Cab Services) से अपनी शुरुआत करने वाली कंपनी ओला (Ola) जल्द ही इंटरनेशनल ब्रांड (International Brand) बनने जा रही हैं. आपको बता दे कि ओला ऐप के जरिये कैब सर्विस दी जा रही हैं. साथ ही ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यूनिट Ola Electric अब इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बेचने की तैयारी कर रही है.


कंपनी ने क्या कहा 


ओला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Founder and CEO of Ola, Bhavish Aggarwal) भाविश अग्रवाल का कहना हैं कि, हमारे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार का केवल यह मतलब नहीं है कि एक कंपनी के तौर पर हम इन क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे, बल्कि यह इस बात का घोतक भी है कि दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन की क्रांति की अगुवाई भारत करेगा.


नेपाल में बिक्री शुरू 


कंपनी ओला का कहना हैं कि उसके S1 और S1 Pro स्कूटर्स की बिक्री नेपाल में जल्द शुरू की जाएगी. कंपनी ने इसके लिए नेपाल में CG Motors के साथ एग्रीमेंट कर लिया हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि इसकी शुरुआत नेपाल से की जाएगी. 


इन देशों में होगी शुरुआत 


कंपनी का कहना हैं कि उसने नेपाल में सीजी मोटर्स (CG Motors) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. और उसे अपने ओला एस-1 स्कूटर्स- Ola S-1 Scooters- (एस-1 और एस-1 प्रो) के स्थानीय वितरण का साझेदार बनाया है. ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि ये स्कूटर अगली तिमाही से नेपाल में मिलने लगेंगे. वहीं दूसरे चरण में कंपनी लातिनी अमेरिका, आसियान तथा यूरोपीय संघ में प्रवेश करेगी और इस तरह पांच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूदगी दर्ज करेगी.


ये भी पढ़ें 


Banks Liquidity Crisis: बैंकों में नगदी का संकट! डिपॉजिटर्स को लुभाने के लिए बैंक बढ़ा सकती हैं FD-RD पर ब्याज दरें


Navratri Special Train: रेलवे ने त्यौहारों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, अब घर लौटने में टिकट के लिए नहीं होगी मारामारी, देखें टाइम टेबल