Best Small Cap Funds: म्‍यूचुअल फंडों में निवेश कर आप शेयर बाजार में निवेश का लाभ ले सकते हैं. किसी भी दूसरे एसेट क्‍लास जैसे गोल्‍ड, रियल एस्‍टेट, डेट आदि कि तुलना में लंबी अवधि के दौरान इक्विटी शेयर ऐतिहासिक रूप से बेहतर रिटर्न देते आए हैं. आज हम चर्चा करेंगे स्‍मॉल कैप म्‍यूचुअल फंडों की जिसने पिछले 3 साल के दौरान निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 


क्‍वांट स्‍मॉल कैप ने दिया 53.47 प्रतिशत का रिटर्न


3 साल के रिटर्न की तुलना करें तो स्‍मॉल कैप की श्रेणी में क्‍वांट स्‍मॉल कैप ने सबसे अधिक 53.47 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. दूसरे स्‍थान पर बैंक ऑफ इंडिया स्‍मॉल कैप फंड है जिसने 42.74 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है. केनरा रोबेको स्‍मॉल कैप फंड 42.06 फीसदी के रिटर्न के साथ तीसरे नंबर पर है. निप्‍पोन इंडिया स्‍मॉल कैप ने निवेशकों को 36.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और यह चौथे स्‍थान पर है. वहीं, एडलवाइस स्‍मॉल कैप फंड ने 3 साल की अवधि में निवेशकों को 36.45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. रिटर्न के आंकड़े 5 अक्‍टूबर के अनुसार हैं और वैल्‍यूरिसर्च से लिए गए हैं. 


स्‍मॉल कैप फंडों में लंबी अवधि के लिए करें निवेश


स्‍मॉल कैप फंडों में जोखिम अधिक होता है. दूसरे इक्विटी फंडों की तुलना में ये लंबी अवधि के दौरान बेहतर रिटर्न देते हैं. अगर आप रिस्‍क उठा सकते हैं तो स्‍मॉल कैप फंडों का चयन करें. निवेश की अवधि जितनी अधिक होगी, आपका जोखिम भी उसी हिसाब से कम होता जाएगा.  


SIP के जरिये करें निवेश


इक्विटी म्‍यूचुअल फंडों में आपको सिस्‍टेमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिये निवेश करना चाहिए. इससे म्‍यूचुअल फंड यूनिटों का खरीद मूल्‍य औसत हो जाता है. जब बाजार में तेजी होती है तो आपको कम यूनिट मिलते हैं और बाजार में गिरावट के दौरान ज्‍यादा यूनिट मिलते हैं. इसलिए, सिप एक तरह से बाजार से जुड़े जोखिमों को भी कम करता है. अगर आपने SIP के जरिये क्‍वांट स्‍मॉल कैप में 3 साल से निवेश कर रहे होते तो आपको 52 प्रतिशत का रिटर्न आज मिला होता. केनरा रोबेको स्‍मॉल कैप ने SIP के जरिये निवेश पर 3 साल में 43.60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.