ITC Share Block Deal: एफएमसीजी और सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड में बुधवार को कारोबारी सत्र में बड़ा ब्लॉक डील होने वाला है. ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (British American Tobacco) ब्लॉक डील के जरिए आईटीसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील में बेचने जा रही है. इस मेगा ब्लॉक डील में आईटीसी में हिस्सेदारी बेचकर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) 2.1 बिलियन डॉलर (16775 करोड़ रुपये) जुटाने जा रही है.


ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने ब्लॉक डील में आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी बुक बिल्डिंग प्रोसेस के तहत 384 - 400.25 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर बेचेगी. इस प्राइस बैंड के लोअर एंड के हिसाब से शेयर खरीदने के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों को 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है.  इस हिस्सेदारी के बेचने के बाद आईटीसी में ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको की हिस्सेदारी मौजूदा 29 फीसदी से घटकर 25.5 फीसदी पर आ जाएगी. आईटीसी के शेयर ब्लॉक डील में बेचने के बाद ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको 180 दिनों तक फिर कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं बेच जाएगी. 


जब से आईटीसी में हिस्सेदारी बेचने की बात सामने आई है तब से आईटीसी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार 12 मार्च 2024 को भी आईटीसी का शेयर 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 404.45 रुपये पर बंद हुआ है. ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको के सीईओ टैड्यू मारोक्को ने कहा, आईटीसी जैसे जैसे आगे बढ़ती रहेगी हम आगे भी आईटीसी के महत्वपूर्ण शेयरधारक बने रहेंगे. आईटीसी में हिस्सेदारी बेचकर जुटाये जाने वाले रकम से ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको दिसंबर 2025 तक अपनी ही हिस्सेदारी का बायबैक करेगी जिसकी शुरुआत 2024 में 700 मिलियन पाउंड के साथ शुरू किया जाएगा. ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने शेयर बेचने के लिए बैंक ऑफ अमेरिका और सिटीग्रुप को हायर किया है. आईटीसी में ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने 1900 के शुरुआत से ही निवेशित है.  


पिछले कुछ वर्षों में आईटीसी ने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. 14 मार्च 2022 को स्टॉक 235 रुपये पर जा लुढ़का था. वहां से स्टॉक ने जोरदार रिटर्न दिया और जुलाई 2023 में शेयर 500 रुपये के करीब 499.70 रुपये पर जा पहुंचा. 


ये भी पढ़ें 


Salary Hike: बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जानिए वेतन बढ़ोतरी के बाद हर महीने कितनी बढ़कर आएगी सैलरी