Bank Employees Salary Hike: महाशिवरात्रि के महापर्व पर देश के सार्वजनिक बैंकों के 8.5 लाख कर्मचारियों अधिकारियों को वेतन बढ़ोतरी की सौगात मिली है. बैंक यूनियनों और इंडियन बैंक एसोसिएशन के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर 12वें द्विपक्षीय सेटलमेंट पर करार हो गया है. बैंक कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसदी बढ़ोतरी पर करार हुआ है जो नवंबर 2022 से लागू होगा. यानि बैंक कर्मचारियों को एरियर के साथ वेतन बढ़कर मिलेगा. पर सवाल उठता है कि बैंक क्लर्क हो या अधिकारी आखिरकार कितना वेतन बढ़कर उन्हें मिलेगा? 


बैंक क्लर्क के वेतन में 21 फीसदी का इजाफा 


मान लिजिए कोई ग्रैजुएट अप्रैल 2024 में बैंक की नौकरी ज्वाइन करता है तो 11वें द्विपक्षीय सेटलमेंट के मुताबिक उसे 19990 रुपये बेसिक पे, स्पेशल अलाउंस 3263 रुपये, ट्रांसपोर्ट अलाउंस 600 रुपये, महंगाई भत्ता 11527 रुपये, एचआरए 2039 रुपये यानि कुल वेतन 37,421 रुपये मिलता जो 12वें द्विपक्षीय सेटलमेंट के आधार पर वेतन बढ़ोतरी के बाद 45337 रुपये मिलेगा. यानि हर महीने 7916 रुपये या 21 फीसदी ज्यादा वेतन मिलेगा. 


सबस्टॉफ का वेतन 15 फीसदी बढ़ा


दूसरा उदाहरण लेते हैं, मान लिजिए अप्रैल 2024 में कोई सबस्टॉफ के तौर पर बैंक में कोई ज्वाइन करता है तो  11वें द्विपक्षीय सेटलमेंट के आधार पर उसे कुल 27,443 रुपये वेतन मिलता जिसमें बेसिक पे 14500 रुपये, स्पेशल अलाउंस 2378 रुपये, ट्रांसपोर्ट अलाउंस 600 रुपये, डीए 8478 रुपये, एचआरए 1486 रुपये शामिल है. पर 12वें द्विपक्षीय सेटलमेंट के लागू होने पर 31,530 रुपये वेतन मिलेगा यानि 15 फीसदी का इजाफा. जिसमें बेसिक पे 19500 रुपये, स्पेशल अलाउंस 5167 रुपये, ट्रांसपोर्ट अलाउंस 850 रुपये, डीए 4013 रुपये एचआरए 1998 रुपये शामिल है.   






सीनियर क्लर्स के वेतन में 22 फीसदी का उछाल  


सीनियर क्लर्क जो (ग्रैजुएट/सीएआईआईबी/स्पेशल अस्सिटेंट) है उसे 11वें द्विपक्षीय सेटलमेंट के आधार पर  अप्रैल 2024 में कुल 133168 रुपये वेतन मिलता जिसमें बेसिक पे 65830 रुपये, स्पेशल पे 2920 रुपये, पीक्यूपी 3045 रुपये, स्पेशल अलाउंस 10796 रुपये, एफपीपी 2262 रुपये, महंगाई भत्ता 40,356 रुपये और एचआरए 7358 रुपये शामिल है. लेकिन 12वें द्विपक्षीय सेटलमेंट के लागू होने के बाद अप्रैल 2024 से कुल 1,62,286 रुपये वेतन मिलेगा. यानि पहले के मुकाबले 29,118 रुपये या 22 फीसदी वेतन बढ़कर मिलेगा. जिसमें बेसिक पे 93960 रुपये, स्पेशल पे 4600 रुपये, पीक्यूपी 4100 रुपये, स्पेशल अलाउंस 24899 रुपये, एफपीपी 3155 रुपये, ट्रांसपोर्ट अलाउंस 850 रुपये, डीए 20199 रुपये और एचआरए 10522 रुपये शामिल है. 


21 फीसदी बढ़कर मिलेगा सबस्टॉफ को वेतन


सबस्टॉफ (ड्रॉफ्टेरी) की बात करें तो 11वें द्विपक्षीय सेटलमेंट के आधार पर ऐसे कर्मचारियों को 71,598 रुपये कुल वेतन अप्रैल 2024 में मिलता जिसमें बेसिक पे 37145 रुपये, स्पेशल पे 850 रुपये, स्पेशल अलाउंस 6091 रुपये, एफपीपी 1140 रुपये, ट्रांसपोर्ट अलाउंस 600 रुपये, डीए 21677 रुपये, एचआरए 3894 रुपये और वॉशिंग अलाउंस 200 रुपये शामिल है. पर 12वें द्विपक्षीय सेटलमेंट के चलते हर महीने 21 फीसदी या 15,053 रुपये वेतन ज्यादा आएगा. ऐसे कर्मचारियों को कुल 86,651 रुपये सैलेरी मिलेगा जिसमें बेसिक पे 52510 रुपये, स्पेशल पे 1145 रुपये, स्पेशल अलाउंस 13941 रुपये, एफपीपी 1585 रुपये, ट्रांसपोर्ट अलाउंस 850 रुपये, महंगाई भत्ता 10810 रुपये, एचआरए 5510 रुपये और वॉशिंग अलाउंस 300 रुपये शामिल है. 


ये भी पढ़ें 


RBI Update: बैंकों के कस्टमर सर्विसेज के खिलाफ शिकायतों में तेज उछाल, मोबाइल और ई-बैंकिंग सर्विस निशाने पर