पटनाकरीब एक महीना पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार (12 मार्च) को उसे पटना के कोतवाली थाने में लाया गया. गिरफ्तार युवक ने धमकी देने के पीछे का जो कारण बताया है उसे सुनकर सब लोग हैरान हैं.


मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले युवक का नाम विशेष चतुर्वेदी है. वह पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला है. मुंबई में रहकर पढ़ाई भी करता है. पार्ट टाइम जॉब भी करता है. पुलिस ने उसे बाढ़ के एनटीपीसी इलाके से बीते सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. आज पटना पुलिस उसे कोतवाली थाने लेकर आई. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पटना पुलिस हरकत में आ गई थी. 14 फरवरी को कोतवाली थाने में आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया था.


युवक ने मांगी माफी


उधर गिरफ्तार युवक विशेष चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में महिलाओं के प्रति अभद्र बयान दिया था. इससे वह आहत था. उसके दोस्त उसका मजाक उड़ाते थे. इसलिए उसने धमकी दी थी. उसने कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान देने के बाद माफी मांग ली और सब कुछ खत्म हो गया तो मैं भी कहता हूं कि मुझे भी माफ कर दिया जाए. मुझसे गलती हो गई है. आवेश में आकर हमने बोल दिया था. मैं छात्रा हूं. मुख्यमंत्री को जब माफी मिल सकती है तो मुझे क्यों नहीं माफी मिल सकती है.


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सदन में सेक्स एजुकेशन को लेकर कुछ ऐसी लाइन कह दी थी कि उसका खूब विरोध हुआ था. उसी मामले में युवक ने बयान दिया था और सीएम नीतीश कुमार को मारने की धमकी दे दी थी. अब पुलिस ने कार्रवाई कर दी है.


यह भी पढ़ें- Gopalganj Acid Attack: गोपालगंज में तेजाब कांड, एक की मौत, दोनों पक्षों से 3 लोग जख्मी, जानिए मामला