Bank Holidays in October 2022: अक्टूबर साल का एक ऐसा महीना है जिसमें कई त्‍योहार मनाए जाते हैं। अक्‍टूबर में बैंकों में अवकाश या छुट्टियों (Bank Holidays in October) की बात करें तो विभिन्‍न जोन में बैंक 21 दिन बंद रहेंगे. इस महीने में कई त्योहार जैसे दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली (Diwali 2022) , छठ पूजा आदि मनाएं जाएंगे. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को भी बैंक हॉलिडे रहेगा. रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अपनी वेबसाइट पर अक्टूबर में पड़ने वाले बैंक अवकाश की लिस्ट को अपडेट कर लिया है. ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से संबंधित कुछ जरूरी काम को निपटाना है तो बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.


कुल 21 दिन बैंक रहेंगे बंद
कई बार लोग बैंक अवकाश की लिस्ट देखें बिना बैंक पहुंच जाते हैं. इस कारण बाद में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप बैंक हॉलिडे लिस्ट को चेक करके ही निकलें. आरबीआई (RBI) की वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में सरकारी, गैर सरकारी और सहकारी बैंक कुल 21 दिन बंद रहेंगे. इसमें शनिवार रविवार की छुट्टियों के साथ ही हर राज्य के त्योहारों के अनुसार दी गई छुट्टियां भी शामिल है. गौर करने वाली बात यह है कि हर राज्य का अलग-अलग बैंक हॉलिडे लिस्ट होता है. आइए हम आपको अक्टूबर में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी जानकारी दे रहे है-


अक्टूबर 2022 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank holidays full list October 2022)-



  • 1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में)

  • 2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (पूरे देश में)

  • 3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा)  (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में अवकाश रहेगा)

  • 4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी,  कोलकाता,  चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)

  • 5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में छुट्टी)

  • 6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)

  •  

  • 7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)

  • 8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)

  • 9 अक्टूबर – रविवार

  • 13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला)

  • 14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)

  • 16 अक्टूबर – रविवार

  • 18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)

  • 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार

  • 23 अक्टूबर – रविवार

  • 24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)

  • 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)

  • 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा

  • 27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)

  • 30 अक्टूबर – रविवार

  • 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)


बैंक बंद रहने पर इस तरह निपटाएं अपना काम
अगर आपको किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर करना है या किसी से पैसे मंगवाने हैं तो आपको इस काम के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश निकालने के लिए आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Crorepati in One Day: बिहार का ये युवक रातों रात बन गया करोड़पति, ड्रीम 11 में बनाई थी अपनी क्रिकेट टीम


Savings Account: यस बैंक के ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर मिलेगा 6.25% तक का रिटर्न! बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर