Yes Bank Revised SA Rate of Interest: रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफे के बाद से दी लगातार बहुत से बैंक अपने डिपॉजिट रेट्स (Deposit Rates) में बढ़ोतरी कर रही हैं. पिछले तीन से चार महीने के भीतर देश के लगभग हर बड़े बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme), सेविंग अकाउंट (Savings Account) और आरडी स्कीम (RD Scheme) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब इस लिस्ट में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक यानी यस बैंक (Yes Bank Saving Account) का नाम भी शामिल हो गया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए सेविंग खाते (Saving Account) की रेट ऑफ इंटरेस्ट को बढ़ाया है. बैंक के कस्टमर्स को सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 6.25% ब्याज दर मिलेगा. बैंक की यह नई दर 17 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है. अगर आप भी यस बैंक में अपना सेविंग खाता खोलने का सोच रहे हैं तो हम आपको बैंक द्वारा अलग-अलग डिपॉजिट राशि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


यस बैंक के सेविंग खाते पर मिलता है यह ब्याज दर-
यस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बचत खाते पर बैंक प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज दर कैलकुलेट करता है. नई दरें लागू होने के बाद बैंक 1 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर सेविंग खाते में 4.00% ब्याज दर कस्टमर को ऑफर कर रहा है. वहीं 1 से 5 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 4.25%, 5 से 10 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 5.00% , 10 से 25 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 5.50% , 25 लाख से 1 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 6.00% , 1 से 10 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 6.25%  और 10 से 25 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 6.00%  ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक ब्याज हर तिमाही के आखिरी दिन सेविंग खाते में क्रेडिट करता है. ऐसे में आपको 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को ब्याज मिलेगा.


बंधन बैंक ने भी बढ़ाया सेविंग खाते का ब्याज दर-
इससे पहले देश के एक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंधन बैंक ने अपनी सेविंग खाते की ब्याज दरों में इजाफे का फैसला किया है. बंधन बैंक (Bandhan Bank SA Rate Increased) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक का बैलेंस पर 3.00% का ब्याज दर मिल रहा है. वहीं 1 से 10 लाख रुपये के सेविंग खाते के बैलेंस पर 6.00% ब्याज, 10 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ के डिपॉजिट पर 6.25% ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है.यह नई दरें 16 सितंबर 2022 से लागू हो चुके हैं. इसके अलावा बंधन बैंक ने 5 से 20 करोड़ की एफडी पर भी ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है.


RBI ने चार महीने में तीन बार बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) लगातार कदम उठा रहा है. रिजर्व बैंक ने मई, जून और अगस्त के महीने में कुल तीन बार रेपो रेट में इजाफा किया है. आरबीआई ने रेपो रेट को 4.00% से बढ़कर 5.40% कर दिया है. ऐसे में इसका सीधा असर बैंक की डिपॉजिट्स की ब्याज दरों पर पड़ा है. इसके साथ ही लोगों पर ईएमआई (EMI) का बोझ भी बढ़ा है क्योंकि लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Crorepati in One Day: बिहार का ये युवक रातों रात बन गया करोड़पति, ड्रीम 11 में बनाई थी अपनी क्रिकेट टीम


Gold Silver Price: सोना खरीदने का सबसे सही समय! गोल्ड प्राइस 7 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा, जानें आज के रेट्स