Bank Holidays in August 2020: कल से नए महीने यानी अगस्त की शुरुआत हो रही है. अगर आपको अगले महीने बैंक में काम है तो आपको ये बात जान लेनी चाहिए कि अगस्त महीने में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे. इससे आपको बैंक के काम समाप्त करने में आसानी होगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार कुछ शहरों में ईद उल-अज़हा, रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, श्रीमंत शंकरदेव, तीज और कर्म पूजा की छुट्टियों के चलते अगस्त में कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इनमें से कुछ फेस्टीवल को केवल विशेष राज्य ही सेलीब्रेट करते हैं. आइए जानते हैं कि अगस्त के महीने में कौन-से दिन बैंक बंद रहेंगे.


complete List August Bank Holiday-यहां अगस्त 2020 में बैंक की छुट्टियों की पूरी सूची दी गई है


1 अगस्त: देश के ज्यादातर राज्यों में ईद उल-अज़हा के कारण बैंक बंद रहेंगे


2 अगस्त: रविवार के चलते सभी जगह बैंक बंद रहेंगे


3 अगस्त: रक्षा बंधन के कारण अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे


8 अगस्त: दूसरे शनिवार को सभी जगह बैंक बंद रहेंगे


9 अगस्त: रविवार के चलते सभी जगह बैंक बंद रहेंगे


11 अगस्त: भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद और पटना में बैंक, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण बंद रहेंगे


12 अगस्त: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, जम्मू, लखनऊ, रायपुर, रांची, कानपुर, शिलॉन्ग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे


13 अगस्त: इम्फाल में बैंक Patriot’s Day के कारण बंद रहेंगे


15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस को सभी जगह बैंक बंद रहेंगे


16 अगस्त: रविवार के चलते सभी जगह बैंक बंद रहेंगे


20 अगस्त: गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेवा के तीथ के लिए बैंक बंद रहेंगे


21 अगस्त: तीज के लिए गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे


22 अगस्त: गणेश चतुर्थी की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे


23 अगस्त: रविवार के चलते सभी जगह बैंक बंद रहेंगे


29 अगस्त: जम्मू, रांची और श्रीनगर में बैंक कर्मा पूजा / आशूरा के लिए बंद रहेंगे


30 अगस्त: रविवार के चलते सभी जगह बैंक बंद रहेंगे


ये भी पढ़ें:


उत्तर और मध्य भारत में मानसून कमजोर पड़ा, दलहन, तिलहन और मोटे अनाज की खेती पर होगा असर


इस आसान तरीके से SBI में खोलें ऑनलाइन PPF अकाउंट, जानें डिटेल्स