Bank Holidays: इस हफ्ते अगर आपका भी बैंक जाने का प्लान है या फिर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको बता दें कि इस हफ्ते लगातार 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. तो आप बैंक जाने का प्लान बनाने से पहले हमेशा छुट्टियों की लिस्ट चेक करके जाएं, जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो. आपको बता दें ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग शहरों में है. 


जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें इस हफ्ते 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इन छुट्टियों की लिस्ट में रविवार की छुट्टी भी शामिल है. 14, 15, 16 अप्रैल को सिर्फ कुछ ही शहरों के बैंकों में छुट्टी होगी. तो आप इस लिस्ट में अपने शहर का नाम चेक कर  लें. 


RBI जारी करता है लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई साल के शुरुआत में ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.  


जानिए कब-कब और क्यों बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays List April 2022)



  • 14 अप्रैल –  डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू उत्सव की वजह से शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.

  • 15 अप्रैल –  गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू की वजह से जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद

  • 16 अप्रैल – बोहाग बिहू को गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे 

  • 17 अप्रैल – रविवार साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे


कुल 15 दिन की थी छुट्टी
आपको बता दें अप्रैल के पूरे महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद है, जिसमें से कुछ छुट्टियां निकल गई हैं और कुछ छुट्टियां आने वाले हफ्ते में होगीं. आपको बता दें कि हर राज्य में हॉलिडे की लिस्ट अलग-अलग रहती है. हर राज्य में अवकाश की लिस्ट उस राज्य के त्योहारों के अनुसार तय की जाती है.


यह भी पढ़ें: 
Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत जारी, टंकी फुल कराने से पहले जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता तेल?


Gratuity: जानिए क्या है ग्रेच्युटी, किन कर्मचारियों को मिलता है इसका फायदा?