Senior Citizen Saving Scheme vs Bank Fixed Deposit: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की ओर से महंगाई दर (Inflation) को कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट में कई बार बढ़ाया गया. ऐसे में देश के पब्लिक, निजी और फाइनेंस बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की रेट में इजाफा किया. एफडी ब्याज में कई बार बदलाव होने के कारण कुछ बैंक सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 से 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. वहीं स्माल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) के तहत सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) के ब्याज में भी इजाफा हुआ है. 


सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम​ रिटायरमेंट के बाद हर महीने इनकम देने वाली योजना है. इसमें एकमुश्त राशि जमा करके लाभ उठाया जा सकता है. 60 साल के बाद ही इस योजना का लाभ दिया जाता है. यह सरकार की ओर से शुरू की गई एक सुरक्षित निवेश योजना है. दूसरी ओर बैंक एफडी में टेन्योर पूरा होने पर एकमुश्त राशि ली जा सकती है और यह भी एक सुरक्षित निवेश विकल्प है. ऐसे में अगर आपके भी मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर कहां निवेश किया जा सकता है तो आइए ब्याज, टैक्स छूट और टेन्योर के माध्यम से समझते हैं कौन सा विकल्प आपके लिए अच्छा हो सकता है. 


कहां मिल रहा ज्यादा ब्याज 


वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी तिमाही के लिए केंद्र की सरकार ने ​सीनियर सिटीजन से​विंग स्कीम (SCSS) के ब्याज में इजाफा किया था और मौजूदा समय में अब 8 फीसदी का ब्याज सालाना दिया जा रहा है. वहीं अगर आप बैंक एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो IDFC फर्स्ट बैंक 4 से लेकर 8 फीसदी का ब्याज देगा. DCB बैंक 4.23 से 8.35 फीसदी और यस बैंक 3.75 से लेकर 8 फीसदी का ब्याज सीनियर सिटीजन को दे रहा है. बैंक एफडी का टेन्योर 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए है, जबकि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का टेन्योर 5 साल के लिए है. 


इनकम टैक्स छूट 


बैंक की एफडी पर 5 साल और उससे ज्यादा के टेन्योर पर कुछ टैक्स छूट दिया जाता है, लेकिन सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट पाई जा सकती है. इसमें निवेश की लिमिट 30 लाख रुपये सालाना की गई है. वहीं बैंक एफडी में आप कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. 


कौन सा होगा बेहतर विकल्प 


अगर आप 60 साल के बाद बिना अपने पैसों के रिस्क में डाले हर महीने गारंटीड इनकम करना चाहते हैं तो आपके लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम बेहतर विकल्प होगा. ये सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स सेविंग भी कराएगा. वहीं एफडी में आप कोई भी निवेश करके एकमुश्त राशि का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि आपको ब्याज और रिस्क की तुलना करके ही निवेश करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


FD Rates: यह प्राइवेट बैंक भी दे रहा 8 फीसदी तक ब्याज, लेकिन अब भी एफडी घाटे का सौदा