Bandhan Bank Hikes Interest: देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंधन बैंक (Bandhan Bank) के कस्टमर्स के लिए काम की खबर है. बैंक ने अपने सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. यह नई दर 8 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक ने ब्याज दरें 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के डिपॉजिट (Saving Account Rates) पर बढ़ाई है. बैंक ग्राहकों को 1 प्रतिशत ज्यादा यानी 100 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. अपने ग्राहकों को अलग-अलग राशि पर अधिकतम 6.25% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


बंधन बैंक पर ग्राहकों को मिलने वाली ब्याज दर-
बंधन बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग बैंक अकाउंट (Bandhan Bank Saving Bank Account) पर 3 प्रतिशत से लेकर 6.00 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर करता है. यह ब्याज दर अलग-अलग राशि के अनुसार तय की जाती है. आइए जानते हैं अलग-अलग राशि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में-



  • 1 लाख रुपये के डिपॉजिट-3.00%

  • 1 से 10 लाख रुपये के डिपॉजिट-6.00%

  • 10 लाख से 2 करोड़ रुपये के डिपॉजिट-6.25%

  • 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपये के डिपॉजिट-6.00%

  • 10 करोड़ से 100 करोड़ रुपये के डिपॉजिट-6.00%


कब मिलता है सेविंग खाते पर ब्याज-
आपको बता दें कि नियमों के अनुसार बंधन बैंक (Bandhan Bank) अपने ग्राहकों को हर तीन महीने के बाद सेविंग खाते में जमा कुल रकम का ब्याज दर खाते में डिपॉजिट करता है. यह ब्याज हर वित्त वर्ष की 30 तारीख, सितंबर के 30 तारीख, 31 दिसंबर और मार्च 31 को अकाउंट में क्रेडिट करता है.


RBI ने बढ़ाया ब्याज दर
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक ने 3 से 5 अगस्त के बीच हुई समीक्षा बैठक में फैसला लिया है कि रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. इससे पहले भी आरबीआई (RBI) ने दो बार मई और जून के महीने में कुल 0.90 प्रतिशत तक रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की थी. फिलहाल रेपो रेट 5.40 प्रतिशत है. इस बढ़ोतरी के बाद से लोगों को ऊपर कर्ज का दबाव बढ़ा है. लोन पहले से महंगे हो गए है. इसके साथ ही डिपॉजिट स्कीम जैसे एफडी रेट्स (FD Rates), आरडी रेट्स (RD Rates) और सेविंग खाते (Saving Account Rates) की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Railway Update: भारी बारिश ने रेलवे यातायात को किया प्रभावित! आज कुल 145 हुई कैंसिल, 8 ट्रेन डायवर्ट


RBI: रिजर्व बैंक ने गुजरात, महाराष्ट्र, MP सहित कुछ राज्यों के 8 बैंकों पर लगाया जुर्माना, कहीं आपका बैंक तो नहीं