Axis Bank FD Rates: अगर आपका बैंक में एफडी कराने का प्लान है या फिर आपने पहले से फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है तो प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. अब से आपको पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ने 5 मार्च से एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. आइए आपको बताते हैं अब आपको बैंक किस दर से ब्याज देगा-


5 मार्च से बदल गए रेट्स
एक्सिस बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा देते हैं. 5 मार्च से बैंक ग्राहकों को 2.5 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक के ब्याज का फायदा दे रहा है. 


2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज
अगर आप 18 महीने से लेकर 2 साल तक के लिए बैंक एफडी कराते हैं तो आपको 5.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें यह फायदा आपको तब मिलेगा जब आप 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी कराते हैं.


Axis Bank Latest FD Rates
7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 2.50 फीसदी
30 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3 फीसदी
3 महीने< 6 महीने - 3.50 फीसदी
6 महीने< 1 साल - 4.40 फीसदी
1 साल< 1 साल 5 दिन - 5.10 फीसदी
1 साल 5 दिन < 1 साल 11 दिन - 5.15 फीसदी
1 साल 11 दिन< 1 साल 25 दिन - 5.25 फीसदी
1 साल 25 दिन<13 महीने - 5.15 फीसदी
13 महीने< 15 महीने - 5.15 फीसदी
15 महीने< 18 महीने - 5.20 फीसदी
18 महीने< 2 साल - 5.25 फीसदी
2 साल < 5 साल - 5.40 फीसदी
5 साल से 10 साल - 5.75 फीसदी


सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा एक्सट्रा फायदा
इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो बैंक ग्राहकों को 2.5 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है. बैंक सीनियर सिटीजन्स को एक्सट्रा ब्याज की सुविधा देते हैं. बता दें बैंक इन ग्राहकों को भी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा देते हैं. इसके अलावा हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC Bank, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव किया है. 


यह भी पढ़ें:
PPF खाता रखने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने नियमों में कर दिया बदलाव, जल्दी से करें ये काम


Mustard Oil: खुशखबरी! सरसों का तेल हो गया सस्ता, जल्दी से चेक करें 1 लीटर तेल का भाव