Assam Advantage 2.0: असम में मंगलवार को दो दिवसीय बिजनेस समिट एडवांटेज असम 2.0 का आगाज हो गया. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य में 50 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है.
गौतम अडानी ने क्या कहा
असम के गुवाहाटी में हुए ‘एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट & इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट 2025’ में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने 50,000 करोड़ के निवेश पर कहा, "यह सिर्फ एक निवेश नहीं, बल्कि असम के सुनहरे भविष्य की नींव रखने का संकल्प है. हमें गर्व है कि हम इस विकास यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा कि इस 50,000 करोड़ के मेगा इन्वेस्टमेंट से असम में एयरपोर्ट्स, एयरो सिटी, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसमिशन, सीमेंट और रोड प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा. यानी, ये सिर्फ एक ऐलान नहीं, बल्कि असम की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मास्टरप्लान है.
गुजरात से मिली प्रेरणा
गौतम अडानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निवेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि "गुजरात में 2003 में शुरू हुई Vibrant Gujarat Summit ने पूरे देश को निवेश आधारित विकास की ताकत दिखाई. आज असम भी उसी राह पर बढ़ रहा है." अडानी ने कहा, "जिस तरह ब्रह्मपुत्र नदी अपनी राह खुद बनाती है, उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में आर्थिक संभावनाओं का नया रास्ता खोला है."
सांस्कृतिक धरोहर को किया सलाम
गौतम अडानी ने असम की प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक विरासत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "जब भी मैं मां कामाख्या की इस पावन भूमि पर कदम रखता हूं, इसकी खूबसूरती और भव्यता मुझे आनंदित कर देती है."
असम के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अडानी ग्रुप के इस निवेश से असम में हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा. यानी, अब असम के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बड़ी कंपनियां खुद उनके दरवाजे तक आएंगी. इस बड़े ऐलान के बाद अब सबकी नजरें इस पर हैं कि अडानी ग्रुप के ये प्रोजेक्ट्स कितनी तेजी से असम की तस्वीर बदलते हैं.
ये भी पढ़ें: NSE Holidays 2025: महाशिवरात्रि के दिन स्टॉक मार्केट खुला रहेगा या बंद, यहां जानिए NSE ने क्या कहा