Harpal Singh Cheema on Partap Singh Bajwa: 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही पंजाब का सियासी पारा हाई है. आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर AAP के हरपाल सिंह चीमा ने तीखा पलटवार किया है.
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि वह (प्रताप सिंह बाजवा) निम्न स्तर की राजनीति इसलिए करते हैं क्योंकि वह खुद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होना चाहते हैं. इसलिए सबसे पहले वह अपने भाई (फतेहजंग सिंह बाजवा) को भारतीय जनता पार्टी में भेजते हैं.
प्रताप सिंह बाजवा को सत्ता की भूख है- हरपाल सिंह चीमाचीमा ने कहा कि उन्हें सत्ता की भूख है. हम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और आप के साथ मजबूती से खड़े हैं. कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा. प्रताप सिंह बाजवा झूठ फैलाने में माहिर हैं.
क्या था प्रताप सिंह बाजवा का बयान?दरअसल कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा था कि AAP के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उचित समय आने पर इन विधायकों के नाम का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया जाएगा.
इसके अलावा बाजवा ने पंजाब से आम आदमी पार्टी की विदाई का भी दावा किया है. उन्होंने कहा कि 'आप की पंजाब में सरकार जल्द ही गिर जाएगी और सीएम भगवंत मान कभी भी BJP में शामिल हो सकते हैं.'
आज 25 फरवरी से पंजाब विधानसभा में दो दिवसीय विषेश सत्र बुलाया गया है. नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है.
पंजाब में विधानसभा के चुनाव करीब 2 साल बाद होने हैं. लेकिन जिस तरह से सियासी पलटवार हो रहे हैं उस हिसाब से हवा का रूख बदलता है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें - Punjab: बाजवा का दावा- संपर्क में AAP के 32 विधायक, अमन अरोड़ा बोले- 'साबित करने वरना...'