Paytm Block Deal: पेटीएम के स्टॉक में हाल के दिनों में शानदार तेजी आई है तो उसके निवेशक लगातार ब्लॉक डील के जरिए शेयर बेचने में जुटे हैं. शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को पेटीएम की प्रमोटर कंपनी एंटफिन (Antfin)  ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम में 3.6 फीसदी स्टेक यानि 2.3 करोड़ शेयर्स बेचने की तैयारी में है.

  


ब्लॉक डील के लिए पेटीएम का शेयर का फ्लोर प्राइस गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 2.70 फीसदी डिस्काउंट 880.10 रुपये पर तय किया गया है. जबकि स्टॉक 904.45 रुपये पर क्लोज हुआ है. 7 अगस्त 2023 को पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा और एंटफिन के बीच समझौता हुआ था कि विजय शेखर शर्मा पेटीएम में 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे. 


विजय शेखर शर्मा की Resilient Asset Management BV ऑफ मार्केट ट्रांजैक्शन में  एंटफिन से पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदेगी. इस ट्रांजैक्शन के बाद पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी हो जाएगी. एंटफिन का स्टेक जून 2023 तिमाही के खत्म होने पर 23.79 फीसदी था जो ब्लॉक डील के बाद घटकर 13.5 फीसदी पर आ जाएगा. 


पेटीएम के स्टॉक ने 2023 में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 2023 में शेयर में 71 फीसदी के करीब तेजी आई है. 2022 में स्टॉक ने 438 रुपये का लो बनाया था जो अब दोगुना हो चुका है. हालांकि अभी भी पेटीएम का शेयर अपनी आईपीओ प्राइस 2150 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. गुरुवार को पेटीएम के स्टॉक के लिए राहत की खबर आई है. रिसर्च फर्म  Bernstein ने 1100 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक खऱीदने की सलाह दी है. यानि मौजूदा लेवल से शेयर 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.   


पेटीएम के प्रदर्शन में लगातार सुधार देखा जा रहा है. पहली तिमाही में फिनटेक कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से 14,845 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है जो बीते साल की समान तिमाही के मुकाबले 167 फीसदी ज्यादा है. हालांकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग के बाद से पेटीएम को बड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. 


ये भी पढ़ें 


RBI MPC Minutes: बेमौसम बारिश और खाद्य महंगाई ने बढ़ाई आरबीआई की चिंता, MPC कमिटी ने कड़ी नजर बनाये रखने पर दिया जोर