69th National Film Awards: 24 अगस्त को नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट जारी की गई. ये अवॉर्ड फिल्म फेटरनिटी के लिए बेहद खास और सम्मानजनक माना जाता है. ये अवॉर्ड 2021 में रिलीज़ हुई फिल्मों को दिया गया है. वहीं बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा द राइज) को मिला. इस खास मौके पर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात की. 


 बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बोले Allu Arjun- तहे दिल से शुक्रिया!


उन्होंने कहा कि  कभी-कभी आपको व्यावसायिक सफलता मिलती है लेकिन पुरस्कार नहीं या इसके विपरीत, लेकिन पुष्पा के लिए दोनों मिलना एक उपहार है, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. प्यार के लिए सभी को धन्यवाद.


कमर्शियल सक्सेज भी मिला और अवॉर्ड भी...बड़ी बात है!


69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. यह सम्मान पाने वाले वह पहले तेलुगु एक्टर है. इस अवार्ड को पाकर एक्टर काफी खुश हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से अपनी खुशी बंया करते हुए कहा कि मै अपने डायरेक्टर , प्रोड्यूसर का धन्यवाद करना चाहता हूं. इसी के साथ लोगों को भी धन्यवाद भी करुंगा कि सभी ने फिल्म को पसंद किया. 


 






वहीं 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म : रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट (आर माधवन लीड एक्टर) को दिया गया. साथ ही बेस्ट एक्टर : अल्लू अर्जुन (पुष्पा) को मिला. बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट/कृति सेनन को दिया गया.


बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पंकज त्रिपाठी (मिमी),  बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह, बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो, बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी (छेल्लो शो) को मिला. इसके अलावा बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली नेशनल अवार्ड मिला. साथ ही बेस्ट कोरियेग्राफी : RRR के नाम हुआ. 


फिल्म पुष्पा: द राइज में अल्लू अर्जुन का कैरेक्टर था डार्क


बता दें कि दिसंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा: द राइज में अल्लू अर्जुन का कैरेक्टर डार्क था, इस किरदार में फैंस ने उनको काफी पसंद किया था. इस फिल्म में अल्लू एक मजदूर बने हैं, जिसकी ख्वाहिशें किसी राजा के जैसी हैं. फिल्म की स्टोरी लाइन आम जिंदगी से जुड़ी थी, जिसे अल्लू अर्जुन ने बखूबी निभाया.


 


यह भी पढ़ें: National Film Awards Live Updates: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में सरदार उधम सिंह और RRR का जलवा, अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड