Anant Ambani Salary: भारत के सबसे बड़े अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी मई में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर चुने गए. 1 मई, 2025 से शुरू हुए उनके इस नए सफर का कार्यकाल पांच साल के लिए है.
अनंत इससे पहले रिलायंस के बोर्ड में नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे और अब उन्हें कंपनी के फुल-टाइम डायरेक्टर्स में से एक चुना गया, लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें इस काम के लिए हर महीने कितनी सैलरी मिलती है?
सैलरी के साथ कई दूसरी सुविधाएं भी
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर अनंत को हर साल 10 से 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. इतना ही नहीं, कंपनी के मुनाफे में भी उनका कमीशन होगा. साथ ही कई और तरह की भी सुविधाएं मिलेंगी. कंपनी ने यह भी बताया कि अनंत का एनुअल इंक्रीमेंट रिलायंस की HRNR कमेटी तय करेगी.
रिलायंस ने BSE फाइलिंग में जानकारी दी कि अनंत की सैलरी और भत्ते 10 करोड़ से 20 करोड़ रुपये के रेंज में होगी. अन्य सुविधाओं में हाउस रेंट अलाउंस, हाउस मेनटेनेंस अलउंस, गैस, बिजली, पानी के लिए भत्ते जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
इतना ही नहीं, बिजनेस ट्रिप के दौरान अनंत को अपने और अपनी पत्नी के साथ-साथ असिस्टेंट्स के लिए भी रहने, खाने-पीने और आने-जाने का खर्चा मिलेगा. कंपनी घर पर उनके कम्युनिकेशंस का भी खर्चा उठाएगी. इसके अलावा, मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ कंपनी की तरफ से उनके और उनके परिवार के लिए सिक्योरिटी की भी व्यवस्था की जाएगी.
रिलायंस के कई और वर्टिकल से जुड़े अनंत
अनंत अंबानी रिलायंस के कई दूसरे वर्टिकल्स से भी जुड़े हुए हैं जैसे कि मार्च 2020 से वह जियो प्लेटफॉर्म, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स, जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के बोर्ड में शामिल हैं. वह साल 2022 से रिलायंस फाउंडेशन बोर्ड के भी सदस्य हैं. अनंत ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटीज से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें:
खुद का बिजनेस शुरू करना है? इस स्कीम में सरकार दे रही 20 लाख का लोन, अप्लाई करना भी बेहद आसान