Pradhan Mantri Mudra Yojana: क्या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? लेकिन पर्याप्त पूंजी के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें लोगों को अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. 

हम यहां प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की बात कर रहे हैं, जिसे भारत सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था. इस स्कीम के तहत सरकार लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन देती है. आइए आपको इस स्कीम की पूरी जानकारी देते है.  

20 लाख तक का लोन देती है सरकार

सरकार की इस योजना में नॉन-एग्रीकल्चर सेक्टर के छोटे और सूक्ष्म उद्योगों को वित्तीय मदद दी जाती है. पहले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार छोटे कारोबारियों और युवा उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक का लोन देती थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है.  

तीन तरह के लोन देती है सरकार

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार तीन तरह का लोन देती है. इनमें शिशु कैटेगरी, किशोर कैटेगरी और तरुण कैटेगरी शामिल हैं. अगर शिशु कैटेगरी की बात करें तो इसमें सरकार 50 हजार रुपये तक का लोन मुहैया कराती है. जबकि किशोर कैटेगरी के लिए 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इसके अलावा, तरुण कैटेगरी के तहत 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिलता है. आपको यहां यह भी बता दें कि तरुण कैटेगरी में उन्हें 20 लाख रुपये तक का लोन मिलता है, जिन्होंने पहले ही लोन लेकर उसे चुका दिया है. 

कैसे करें अप्लाई? 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल www.udyamimitra.in पर जाना होगा.

ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए किसी भी बैंक या NBFC या MFI की नजदीकी शाखा में जा सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र या रेजिडेंशियल प्रूफ के लिए कोई हाल फिलहाल का यूटिलिटी बिल. व्यवसाय प्रमाण पत्र के रूप में बिजनेस का नाम, रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन डेट वगैरह की जरूरत पड़ती है. 

ये भी पढ़ें: 

फ्री में शेयर पाने का शानदार मौका, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का ऐलान; जानें कब है रिकॉर्ड डेट?