Rhea Chakraborty Birthday: रिया चक्रवर्ती एक पॉपुलर नेम हैं. उन्होंने जलेबी, सोनाली केबल और मेरे डैड की मारूती जैसी कई फिल्में की. हालांकि, रिया प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहीं. रिया का एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अफेयर था. सुशांत के निधन के बाद रिया विवादों में आ गई थीं. रिया पर कई आरोप लगे थे. वहीं वो ड्रग्स केस में जेल भी गईं. रिया ने 27 दिन जेल में काटे. हालांकि, रिया पर आरोप साबित नहीं हुए और वो बरी हो गईं.

रिया ने अपने मुश्किल भरे दिनों के बारे में बात की थी. रिया ने बताया था कि विवादों के चलते उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. 

रिया का करियर हो गया था बर्बाद

CNBC TV18 से बातचीत रिया ने बताया था, 'मेरा और मेरे भाई का उस मुश्किल दौर के बाद करियर खत्म हो गया था. मुझे एक्टिंग काम मिलना बंद हो गया था. मेरे भाई का भी करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया था. कोऑपरेट में उसके लिए काम मिलना मुश्किल था. कोई भी कंपनी ऐसे शख्स को हायर नहीं करना चाहता है जो मीडिया में रहा हो.'

हालांकि, रिया और शौविक ने हार नहीं मानी. उन्हें मेहनत की और क्लोदिंग ब्रांड खोला. 

रिया चक्रवर्ती का बिजनेस

रिया चक्रवर्ती भाई शौविक के साथ मिलकर बिजनेस चलाती हैं. वो चैप्टर 2 नाम का स्ट्रीटवियर ब्रांड चलाती हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस बिजनेस की वैल्यू 38 से 40 करोड़ है. कुछ समय पहले ही रिया ने अपना स्टोर लॉन्च किया था. इस स्टोर लॉन्च में कई सितारे पहुंचे थे. सोशल मीडिआ पर इसकी काफी चर्चा हुई थी.

इसके अलावा रिया MTV रोडीज में गैंग लीडर भी रही हैं. अब रिया अपनी जिंदगी को पटरी पर ला रही हैं. 

ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला से लेकर बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स की हुई थी रहस्यमयी मौत, तीन का सिद्धार्थ शुक्ला से था खास कनेक्शन