Anand Mahindra tweet: एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति इन दिनों रॉकेट की स्पीड से दौड़ रही है. कुछ दिन पहले ही मस्क ने कुल संपत्ति 236 बिलियन डॉलर पहुंच गई है जो अभी तक का रिकॉर्ड हाई था. इसके बाद 20 अक्टूबर को मस्क की कुल संपत्ति 241 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. इस खबर के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने मस्क की संपत्ति को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
मस्क की संपत्ति 230 बिलियन डॉलर के पारआनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति 240 बिलियन डॉलर को भी पार कर गई है. आगे उन्होंने कहा कि बिल गेट्स और वॉरेन बफेट की जितनी कुल संपत्ति है, उन दोनों की संपत्ति मिला दी जाए तब भी एलन मस्क के बराबर नहीं पहुंच पाएगी. गेट्स इस समय दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं. इनकी कुल संपत्ति 130 बिलियन डॉलर है. वहीं, वॉरेन बफे की बात करें तो वह 10वें सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी कुल संपत्ति 103 अरब डॉलर है. अगर हम वॉरेन बफे और बिल गेट्स दोनों की संपत्ति को मिला देंगे तब भी वह सिर्फ 233 बिलियन डॉलर पहुंचता है, जबकि 20 अक्टूबर को मस्क की अकेले की कुल संपत्ति 241 बिलियन डॉलर है.
आनंद महिंद्रा ने जानें क्या किया ट्वीटमहिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने कहा कि मार्केट वैल्यु सिर्फ कमाई करने का तरीका नहीं है बल्कि इसके जरिए ऑडिसिटी, एमविशियन और करेज का एक तरीका है. इसके आगे उन्होंने ट्वीट में कहा कि यह एक ऐसा फॉर्मूला है तो भविष्य की कमाई को भी बढ़ाने का वादा करता है.
जेफ बेजोस की संपत्ति है 197 अरब डॉलर एलन मस्क स्पेसएक्स और दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला के सीईओ हैं और वह वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. जेफ बेजोस 197 अरब डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर हैं. ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 50 साल की उम्र में मस्क की संपत्ति 20 अक्टूबर तक 241 बिलियन डॉलर को पार कर गई थी.
दुनिया के पहले ट्रिलिनियर हो सकते हैं मस्कआगे आनंद महिंद्रा ने कहा कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनने के साथ-साथ वह अब दुनिया के पहले ट्रिलिनियर (Trillionaire) बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. मॉर्गन स्टेनली के एडम जोनास ने “स्पेसएक्स एस्केप वेलोसिटी” नामक एक नोट में लिखा कि एक प्राइवेट स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी उनके रॉकेट, लॉन्च व्हीकल और सहायक बुनियादी ढांचे से किसी भी पूर्वाग्रह को चुनौती दे रही है. स्पेसएक्स गति से भी तेज है और उन्हें पकड़ना नामुमकिन है.
यह भी पढ़ें:
31 अक्टूबर से पहले निपटा लें ये 4 जरूरी काम, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान