Indigo Cheap Airfare Offer: कोरोना वैक्सीन लेकर हवाई सफर करने वाले हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इंडिगो वैक्सीन लेकर सफर करने वाले हवाई यात्रियों को एयर फेयर पर 10 फीसदी डिस्काउंट देगी. 


इंडिगो Vaxi Fare योजना फिर से लेकर आई है जिसमें कोरोना वैक्सीन लगा चुके यात्रियों को बेस एयर फेयर पर 10 फीसदी डिस्काउंट देगी. कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव को बढ़ावा देने के मकसद से इंडिगो फिर से ये स्कीम लेकर आई है. साथ एयरलाइंस को उम्मीद है कि ज्यादा लोग हवाई यात्रा करने के प्रेरित होंगे. 




इंडिगो ने 2 फरवरी 2022 को ट्वीट के माध्यम से वैक्सी फेयर योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. एयरलाइन ने पहली बार इस प्रस्ताव को अगस्त 2021 में पेश किया था, जिससे COVID-19 की दूसरी लहर के चलते जो हवाई यात्रा में कमी आ गई थी उसे प्रोत्साहित किया जा सके. ये छूट बुकिंग की तारीख से 15 दिनों के बाद के तारीखों पर लागू होगा. ऑफर का लाभ तभी मान्य होगा जब यात्री इंडिगो की वेबसाइट पर टिकट बुक करेगा. रियायती किराया केवल बुकिंग के समय 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के यात्रियों के लिए लागू है.  


इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया अपना COVID-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा. हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर अपनी टीकाकरण की स्थिति दिखाना होगा. ऐसा न करने पर फेयर और डिस्काउंट फेयर के बीच का अँतर जो रकम होगा उसे यात्रियों से वसूला जाएगा.


ये भी पढ़े


Budget 2022: जानें सरकार के पास कहां से आता है एक रुपया और कहां करती है वो उसे खर्च!


Budget 2022: सरकार को शेयर बाजार में है शानदार तेजी की उम्मीद, 60% ज्यादा सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स से कमाई का रखा लक्ष्य