UP Assembly Election 2022: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी ने मंगलवार को लोगों से योगी आदित्यनाथ सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी फिर सत्ता में आ गई तो तीनों कृषि कानून लागू कर दिए जाएंगे. वह यहां राज्य में हो रहे चुनाव में जिले की मांट और बलदेव विधान सभा क्षेत्रों में रालोद-समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. मांट से सपा के एमएलसी डॉ. संजय लाठर और बलदेव (सुरक्षित क्षेत्र) से रालोद उम्मीदवार बबीता देवी चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए जनता से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की. इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारे तंज भी कसे.

जयंत चौधरी ने बीजेपी को किसान, गरीब, मजदूर, युवा, व्यापारी आदि की विरोधी पार्टी बताते हुए उसे दोबारा सत्ता में न आने देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सत्ता में आ गई तो रद्द किए गए तीनों कृषि कानून दुबारा थोप दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, ''यह लड़ाई आपकी आन-बान-शान, सम्मान और स्वाभिमान की है. यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का चुनाव है.''

सरकार में किसान बुरी तरह परेशान हैं- जयंत चौधरीजयंत ने बलदेव की सभा में कहा, ''आज सरकार में किसान बुरी तरह परेशान हैं. व्यापारी व युवा वर्ग परेशान और आक्रोशित है. युवाओं को नौकरी मांगने के नाम पर लाठियां मिल रही हैं. युवा वर्ग सरकार से बुरी तरह खफा है. आप सभी को एकजुट होकर राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाना है.'' 

उससे पहले जयंत चौधरी ने मांट विधानसभा के कस्बा बाजना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मांट में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर को जिताने पर क्षेत्र को दो-दो विधायक मिलेंगे. रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा, ''चुनावी मौसम में केन्द्र सरकार ने बजट पेश किया है. इसके बावजूद भी धान की खरीद का लक्ष्य घटाया गया है.''

यह भी पढ़ें-

UP Election 2022: 'मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता', जानें- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा

UP Election 2022: लखनऊ में सियासी सस्पेंस खत्म, एसपी के बाद बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया, चौंकाने वाले नाम सामने आए