Budget 2022: क्या आप जानते हैं सरकार जो बजट में अलग अलग योजनाओं के लिए पैसे के आवंटन का जो ऐलान करती है वो पैसा कहां से आता है. आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि सरकार को सबसे ज्यादा पैसा जो खर्च करती है उसके लिए वो उधार लेती है. बाकी पैसा सरकार को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स से होने वाले राजस्व से हासिल होता है. 


कहां से आएगा पैसा
उदाहरण के लिए आप इस प्रकार समझिए कि सरकार को जो एक रुपया जो खर्च करेगी वो पैसा उसके पास कहां से आएगा. एक रुपये में 35 पैसे सरकार अपना खर्चा चलाने के लिए उधार लेगी. 15 पैसे उसे कॉरपोरेट टैक्स के जरिए प्राप्त होगा. 15 पैसे इनकम टैक्स से सरकार को राजस्व हासिल होगा. 5 पैसे इंपोर्ट होने वाले सामानों पर कस्टम ड्यूटी के जरिए हासिल होगा. 7 पैसे सरकार पेट्रोल डीजल जेसी चीजों पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर हासिल करेगी. 16 पैसे सरकार को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लगाकर सरकार प्राप्त करेगी. 5 पैसे नॉन टैक्स रेवेन्यू के जरिए प्राप्त होगा. एक रुपये में 2 पैसे सरकार गैर-कर्ज पूंजी प्राप्तियों के जरिए पैसे जुटाएगी. 




अब जानिए कहां सरकार खर्च पैसा 
इसे भी उदाहरण के जरिए आपको बताते हैं. सरकार अलग-अलग माध्यों के जरिए जो एक रुपये जुटाएगी उसमें से सबसे ज्यादा सरकार 20 पैसे यानि 20 पैसे लिए गए उधार पर ब्याज चुकाने में खर्च करेगी. 17 पैसे सरकार वसूले गए टैक्स और शुल्कों में राज्यों को उनका हिस्से के तौर पर अदा करेगी जिससे वे अपना खर्च चला सकें. 15 पैसे सरकार अपनी योजनाओं पर खर्च करेगी. 10 पैसे वित्त आयोग और अंतरण के सिफारिशों के आधार पर पैसे ट्रांसफर करेगी. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं पर 9 पैसे खर्च करेगी. रक्षा क्षेत्र पर 8 पैसे एक रुपये में से सरकार खर्च करेगी. आम लोगों को सब्सिडी देने पर भी 8 पैसे खर्च किया जाएगा. 4 पैसे सरकार पेंशन देने पर और 9 पैसे अन्य प्रकार के व्यय पर सरकार खर्च करेगी. 




 


ब्याज पर सबसे ज्यादा खर्च
इन आंकड़ों को देखकर ये समझा जा सकता है कि सरकार को जितना पैसा अलग अलग माध्यम से प्राप्त होता है उसमें 20 फीसदी केवल लिए गए कर्ड पर ब्याज चुकाने में ही चला जाता है.