Air India Slash Flights: एअर इंडिया ने कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स (Air India International Routes) पर अपनी फ्लाइट्स की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है. मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कई देश जैसे ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और कतर के लिए अपनी फ्लाइट्स की संख्या में कटौती (Air India Slashed Flights in International Routes) करने का फैसला किया है. यह फैसला क्रू मेंबर्स की कमी और प्लेन की कमी के कारण लिया गया है.


फ्लाइट्स की कमी के कारण लिया गया फैसला


एअर इंडिया ने इस मामले पर बताया है कि हफ्ते में एक दिन दिल्ली से मस्कट, दिल्ली से दुबई और दिल्ली से अबू धाबी के बीच जाने और आने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल किया जा रहा है. इन फ्लाइट्स का ऑपरेशन अप्रैल के आखिरी से मई तक के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा. इस मामले पर कंपनी के अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस अपने नेटवर्क को दोबारा अरेंज कर रही हैं. इस कारण एयरलाइंस को कई रूट्स पर अपनी प्लाइट्स के संचालन को अस्थाई रूप से बंद करना पड़ा है.


किन रूट्स पर पड़ेगा असर


एअर इंडिया ने ट्रैवल एजेंट्स को इस मामले पर सर्कुलर जारी करके जानकारी दी है कि एयरलाइंस दिल्ली से मस्कट के बीच अपनी साप्ताहिक फ्लाइट 29 अप्रैल से 27 मई के बीच नहीं ऑपरेट करेगी. वहीं दिल्ली से दोहा के बीच फ्लाइट्स 30 अप्रैल से 28 मई के बीच संचालित नहीं की जाएगी. दिल्ली से दुबई के बीच साप्ताहिक फ्लाइट्स को 2 मई से 30 मई के बीच ऑपरेट नहीं किया जाएगा. वहीं दिल्ली से अबू धाबी के बीच बुधवार को ऑपरेट होने वाली फ्लाइट को भी 3 मई से 31 मई के बीच बंद कर दिया गया है.


अमेरिका के लिए फ्लाइट्स में भी कटौती


इससे पहले मार्च में एअर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन (Air India CEO Campbell Wilson) ने जानकारी दी थी कि पायलट और क्रू मेंबर्स की कमी के कारण कुछ अमेरिकी रूट्स पर उड़ानों की संख्या कम की जा रही है. गौरतलब है कि एअर इंडिया लंबे वक्त से पायलट और क्रू मेंबर्स की कमी से जूझ रही है. जून 2022 में कंपनी के 1,500 क्रू मेंबर्स ने VRS ले लिया था. इसके बाद से ही एयरलाइंस में कर्मचारियों की कमी हो गई है. एयरलाइंस ने हाल ही में 470 नए प्लेन का ऑर्डर दिया है. ऐसे में कंपनी अगले कुछ सालों में बड़े पैमाने पर हायरिंग की योजना बना रही है, जिससे फ्लाइट्स और स्टाफ दोनों की कमी दूर हो सके. 


ये भी पढ़ें-


Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के खास मौके पर सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे ठगी के शिकार