Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के खास मौके पर सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे ठगी के शिकार
Akshaya Tritiya Gold Buying Tips: अगर आप अक्षय तृतीया के खास मौके पर सोना खरीदने जा रहे हैं ध्यान रखें कि आप कितनी शुद्धता का गोल्ड खरीद रहे हैं.
दरअसल, 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. ऐसे में इसकी कीमत सबसे ज्यादा होती है. वहीं आमतौर पर ज्वैलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
इसके साथ ही सोना खरीदने से पहले उस दिन के गोल्ड का भाव पता करें. इसके साथ ही शॉप के मेकिंग चार्ज के बारे में भी पता करना भी आवश्यक है.
1 अप्रैल, 2023 से सभी दुकानदारों के लिए ज्वैलरी पर 6 डिजिट की हॉलमार्किंग करना आवश्यक हो गया है. अगर गोल्ड में हॉलमार्क नहीं है तो ऐसे स्थान से सोना न खरीदें.
भारत में अक्सर लोग सोने को निवेश के रूप में देखते हैं. ऐसे में सोना खरीदते वक्त यह जरूर चेक कि इसकी एक्सचेंज वैल्यू क्या है.
इसके साथ ही सोना खरीदने वक्त यह ध्यान रखें कि 1 लाख रुपये से अधिक की गोल्ड खरीद पर आपको पैन डिटेल्स देना होगा. यह नियम फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में सफाई पारदर्शिता लाने के लिए बनाया गया है.