Air India Hiring Pilots: टाटा समूह की एयरलाइंस एयर इंडिया 1,000 पायलटों की हायरिंग करने जा रही है. एयर इंडिया कैप्टन्स और ट्रेनर्स के पद पर  हायरिंग करेगी. वर्ल्ड पायलट्स डे के मौके पर एयर इंडिया ने ये वैकेंसी निकाला है. टाटा समूह एयर इंडिया का विस्तार करने में जुटी जिसके लिए नए एयरक्रॉफ्ट का आर्डर दिया गया है तो अब एयरलाइंस बड़े पैमाने पर पायलट्स की भर्ती करने जा रही है. 


एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक एयरलाइंस 1,000 पायलट्स हायरिंग करेंगी. एयर इंडिया के मुताबिक A320, B777, B787 और B737 फ्लीट के लिए कैप्टन, फर्स्ट ऑफिसर और टेनर्स के पद पर हायरिंग के जरिए हम अनगिनत अवसर और ग्रोथ प्रदान करने जा रहे हैं. एयरलाइंस ने बताया कि वो अपनी फ्लीट में 500  नए एयरक्रॉफ्ट जोड़ने जा रही है. हाल ही में एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को नए विमान के लिए आर्डर प्लेस किया है जिसमें वाइड बॉडी एयरक्रॉफ्ट भी शामिल है.  फिलहाल एयर इंडिया के साथ 1800 पायलट्स जुड़े हैं. 







एयर इंडिया के पायलट्स के लिए टाटा समूह की दूरी एयरलाइंस के पायलट्स आवेदन नहीं कर सकेंगे. साथ ही भारतीय नागरिक के साथ विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं.  सेलेक्शन प्रोसेस में ट्रेनी पायलट पद के लिए आवेदन करने वालों को लिखित परीक्षा देना होगा. इसके अलावा साइक्रोमेट्रिक टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, सीमुलेटर फ्लाइट प्रोफिएंसी टेस्ट, प्री-एम्पलॉयमेंट मेडिकल टेस्ट, के अलावा आवेदन करने वालों का बैंकग्राउंड वेरिफिकेन टेस्ट भी होगा. आवेदन करने वाले किसी जानकारी के लिए इस मेल आईडी aigrouphiring@airindia.com पर मेल कर सकते हैं. 


एक तरफ एयर इंडिया नए पायलट्स की भर्ती करने में जुटी है दूसरी तरफ एयरलाइंस की दिक्कतें बढ़ गई है. एयर इंडिया के पायलट्स ने वेतन ढांचे में बदलाव करने के मैनेजमेंट के फैसले के बाद टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा से दखल देने की अपील की है. एयर इंडिया के 1,500 से ज्यादा पायलटों ने आरोप लगाया गया कि पायलटों की चिंताओं की अनदेखी कर रहा है और उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है. एयर इंडिया के पायलट्स यूनियन, इंडियन पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) और इंडियन पायलट्स गिल्ड (IPG) ने  पायलट्स और क्रेबिन-क्रू मेबर्स के वेतन में बढ़ोतरी के ढांचे को खारिज कर दिया है. 


ये भी पढ़ें 


Indian Banking System: RBI गवर्नर को भी साइबर अटैक की हुई चिंता, जानें बैंकों को क्या दी सलाह