Air India Pilots: एअर इंडिया के पायलट यूनियन (Air India Pilot Union) ने नये वेतन और सर्विस समझौते पर अपने विरोध को वापस ले लिया है. गुरुवार को इस मामले  इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) और इंडियन पायलट्स गिल्ड्स (IPG) ने पायलटों से कहा कि वह इस नये वेतन कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर सकते हैं. गतिरोध को खत्म करने के लिए दोनों पायलट यूनियन ने मीटिंग की थी, जिसके बाद वोटिंग के जरिए फैसला लिया गया. 80 फीसदी सदस्यों ने इस नये वेतन अनुबंधों को अपनाने के पक्ष में वोट दिया.


यूनियन ने कही यह बात


ICPA और IPG ने इस मामले पर एक पत्र जारी करके कहा है कि समर्पित एअर इंडियंस के रूप में हम मानते हैं कि इस विवाद का जल्द से जल्द निपटारा होना चाहिए और दोनों पक्षों के लाभ को देखते हुए समाधान खोजना बेहद जरूरी है. गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से एअर इंडिया और पायलट संगठनों के बीच में नई वेतन अनुबंधों को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद एयरलाइंस ने नये एग्रीमेंट को साइन करने की अवधि को 12 मई, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया था.


कब शुरू हुआ गतिरोध


एअर इंडिया (Air India) ने 17 अप्रैल, 2023 को अपने पायलट और केबिन क्रू (Pilots and Cabin Crew) मेंबरों के लिए नये वेतन और रोजगार समझौता के लिए अनुबंध जारी किया था. इस समझौते के बाद से ही कंपनी और पायलट यूनियन के बीच गतिरोध शुरू हो गया था और यूनियन ने इसे अस्वीकार कर दिया था. यूनियन का कहना था कि नया मसौदा लेंबर नियमों की अनदेखी कर रहा है और इसे तैयार करने से पहले यूनियन से किसी तरह का विचार विमर्श नहीं किया गया है.


इसके अलावा पायलट यूनियन (Pilot Union) ने अपने सभी मेंबर्स को इस समझौते पर साइन करने से मना किया था. इसके साथ ही यूनियन ने कंपनी को लीगल नोटिस भेजकर इसमें बदलाव करने को भी कहा था. पायलटों की मांग थी कि इस मामले में रतन टाटा भी हस्तक्षेप करें, लेकिन लंबे गतिरोध के बाद अब दोनों पक्षों की सहमति बन गई है. 


ये भी पढ़ें-


Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना ने दर्ज की एक और उपलब्धि, 5 करोड़ के पार पहुंची सदस्यों की संख्या