Air India Update: एयर इंडिया ने अपने पायलट्स और क्रेबिन-क्रू मेबर्स के वेतन में बढ़ोतरी करना का फैसला किया है. 5 साल के ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तहत एयर इंडिया अपने 2700 पायलट्स के वेतन में बढ़ोतरी करेगी जिसमें एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट्स भी शामिल हैं. इसके अलावा 5600 केबिन क्रू के वेतन में भी बढ़ोतरी की जाएगी. टाटा समूह की एयर इंडिया ने पायलट्स और केबिन क्रू मेबर्स के कम्पंसेशन स्ट्रक्चर में बदलाव करने का फैसला किया है पायलट्स के प्रति घंटे फ्लाइंग रेट्स में भी बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. 


एयर इंडिया गारंटीड फ्लाइंग अलाउंट कॉम्पोनेंट को दोगुना कर 20 घंटे से 40 घंटे करने जा रही है. इसके अलावा ट्रेनिंग में जाने वाले पायलट्स के एडिशनल भत्ते में भी बढ़ोतरी की जाएगी. एयर इंडिया पायलट्स के प्रति घंटे फ्लाइंग रेट्स और फ्लाइंग अलाउंस में भी बढ़ोतरी करेगी. 


एयर इंडिया अपन ट्रेनी स्टॉफ के स्टाईपेंड को डबल करेगी साथ ही लंबी अवधि तक सेवा देने वाले स्टॉफ को एडिशनल रिवॉर्ड देगी. फिक्स्ड टर्म कॉंट्रैक्ट वाले 800 पायलट्स जिनके कॉंट्रैक्ट को 5 साल के लिए रिन्यू किया गया था उसे पायलट्स के 58 वर्ष की उम्र के पूरा होने तक के लिए एक्सटेंड किया जाएगा.  एयर इंडिया के 4700  फिक्स्ड टर्म कॉंट्रैक्ट वाले केबिन क्रू मेबर्स हैं तो 100 स्थाई केबिन क्रू मौजूद हैं. इसके अलावा एयर इंडिया यूनियर फर्स्ट ऑफिसर और सीनियर कमांडर लेवल वाले दो पद को शुरू करेगी. 


एयर इंडिया ने फैसला किया है कि जिन पायलट्स ने कमांडर के तौर पर 4 या उससे ज्यादा वर्ष तक उड़ान भरा है  उन्हें सीनियर कमांडर के पद पर प्रमोट किया जाएगा.  उन्हें मैनेजमेंट कैडर में शामिल करने के साथ एग्जीक्यूटिव ड्यूटी के लिए अलग से अलाउंस दिया जाएगा. 


केबिन क्रू आर्गनाईजेशन के भी स्ट्रक्चरिंग करने का फैसला किया गया है. स्ठाई और फिक्स्ड टर्म कॉंट्रैक्ट केबिन क्रू को चार सेगमेंट में बांटा गया है. जिसमें ट्रेनी केबिन क्रू, केबिन क्रू, केबिन सीनियर और केबिन एग्जीक्यूटिव शामिल है. फरवरी में एयर इंडिया ने 4200 केबिन क्रू ट्रेनी और 900 पायलट्स की हायरिंग करने का एलान किया था. 


ये भी पढ़ें 


Akshaya Tritiya 2023: 20 साल पहले की अक्षय तृतीया से लेकर अब तक सोने की कीमतों में आई 1000 फीसदी का उछाल!