Akshaya Tritiya 2023: शनिवार 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया का पावन त्योहार है. अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश को काफी शुभ माना जाता है. हर किसी की कोशिश होती है कि वो अक्षय तृतीया पर अपने बजट के मुताबिक सोना खरीदे. बीते कुछ महीनों में सोने पर किए गए निवेश ने अपने निवेशकों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. पर क्या आप जानते हैं 20 साल पहले 2003 में जिन लोगों ने अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी की होगी तो उनके का वैल्यू बढ़कर 10 गुना हो चुका है. 


20 साल में 1000 फीसदी महंगा हुआ सोना 


2003 में अक्षय तृतीया का त्योहार 4 मई 2003 को था और उस दिन सोना 5656 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा था. 2023 में अक्षय तृतीया ता त्योहार के ठीक पहले 60,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. यानि 20 सालों में सोने के दामों में 54,900 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आ चुका है. यानि 20 सालों में सोने के भाव में 1000 फीसदी का उछाल आ चुका है. यानि 20 साल पहले अगर आपने अक्षय तृतीया पर एक लाख का सोना खरीदा होता तो उसका वैल्यू बढ़कर 10 लाख रुपये के करीब हो गया होता. 


चांदी भी 20 वर्ष में 900 फीसदी महंगा 


केवल सोना ही नहीं चांदी का भाव में भी 20 साल में 900 फीसदी का उछाल आया है. 4 मई 2003 को चांदी 7550 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था जो अब 76,200 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. यानि 20 वर्ष में चांदी की कीमतों में 68,650 रुपये प्रति किलो की बढ़ोती आई है. अगर प्रतिशत के लिहाज से देखें तो इन 20 सालों में चांदी की कीमतों में 900 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. 


एक साल में 19.20 फीसदी बढ़े दाम 


2022 में अक्षय तृतीया पर सोना 50808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. यानि केवल पिछले साल के अक्षय तृतीया से लेकर अब तक सोने के दामों में 19.20 फीसदी या 9760 रुपये प्रति 10 ग्राम की की बढ़ोतरी आ चुकी है. जानकारों का मानना है कि सोने की कीमतों में जारी तेजी अभी थमने वाली नहीं है. आने वाले दिनों में सोने की कीमतें 65000 रुपये 10 ग्राम के लेवल के भी छू सकती है. 


सोने की खरीदारी के विकल्प 


सोने में निवेश करने के लिए आभूषण, बार और सिक्कों के रूप में सोना खरीदना आमतौर पर पसंदीदा तरीका है, लेकिन यह एक महंगा सौदा भी है क्योंकि इसमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल होता है. इसके अलावा शुद्धता और रखने की चिंता अलग से होती है. इसलिये केवल Physical Gold ही नहीं बल्कि सोने की खरीदारी के और भी विकल्प हैं. आप गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड म्यूचुअल फंड या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि आपको शुद्धता, भंडारण और अन्य शुल्कों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. 


ये भी पढ़ें 


IT Stocks Crash: 10 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ खुला इंफोसिस का स्टॉक, निफ्टी आईटी इंडेक्स 2000 अंक फिसला