Air India News: एयर इंडिया (Air India) में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें नशे में धुत एक यात्री ने एक बुजुर्ग पर पेशाब कर दिया. महीने एयर इंडिया के बिजनेस क्लास (Air India Business Class) में ट्रैवल कर रही थी और अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. अब इस मामले पर एयरलाइंस (Airlines) ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए यात्री पर 30 दिनों का बैन लगा दिया है. इसके साथ ही एयरलाइंस आगे की कार्रवाई के ऊपर विचार कर रही है. इसके साथ ही मामले की जानकारी मिलने के बाद DGCA यानी नागर विमानन महानिदेशालय ने इस मामले पर एक रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही एयर इंडिया ने इस मामले के निपटारे के लिए एक समिति का भी गठन किया है.


क्या है पूरा मामला?


आपको बता दें कि 26 नवंबर को एयर इंडिया की एक फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली (Air India New York to Delhi) के आ रही थी. इस फ्लाइट में एक शख्स नशे में धुत था और उसने फ्लाइट में अपने साथ यात्रा करने वाली एक को पैसेंजर के ऊपर पेशाब कर दिया. इसके बाद एयर इंडिया के केबिन क्रू ने इसकी जानकारी कंपनी, DGCA और पुलिस को दी है. इसके बाद एयर इंडिया ने इस बदसलूकी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक समिति का गठन किया है. इसके साथ ही DGCA भी इस मामले पर सख्त है और कहा कि दोषी व्यक्ति और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यात्री पर हुई यह कार्रवाई


एयर इंडिया ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए उस पैसेंजर पर 30 दिनों का यात्रा पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा एयरलाइंस ने आगे की कार्रवाई के लिए DGCA को इसकी सूचना दे दी है. इसके साथ अब एयरलाइंस केबिन क्रू मेंमबर्स पर उस समय स्थिति को ना काबू करने के मामले पर भी जांच कर रही है. इस मामले पर एयर इंडिया ने बयान जारी करके कहा कि हमें इस घटना की पूरी जानकारी है और हम लगाताप पीड़ित यात्री और उसके परिवार के साथ संपर्क में हैं.


ये भी पढ़ें-


Amazon Layoffs: अमेजन में काम करने वाले 18,000 कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार! कंपनी पहले के मुकाबले 70% ज्यादा करेगी छंटनी