Flight Fare Hike: भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. कुछ ही दिनों में धनतेरस, दिवाली (Diwali 2022), भाई दूज और छठ का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में ट्रेन और फ्लाइट दोनों में ही यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) के मुताबिक घरेलू एयर ट्रैफिक में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. केवल 9 अक्टूबर 2022 के दिन करीब 4 लाख पैंसेंजर्स ने हवाई सफर किया है. न्यूज एजेंसी IANS की मुताबिक इससे एयरलाइंस पैसेंजर लोड फैक्टर (Airlines Passenger Load Factor) में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. देश की ज्यादातर एयरलाइंस में पैसेंजर लोड फैक्टर 80% से लेकर 90% तक पहुंच चुका है.


प्राइस में दर्ज की जा रही बढ़ोतरी
IANS की खबर के मुताबिक थॉमस कुक इंडिया के प्रवक्ता ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि भारत में फेस्टिव सीजन के आरंभव के साथ ही हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स (Flight Passengers) की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.पिछले साल की तुलना में यात्रियों की संख्या में 50% से 60% तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्री-कैप हटने के बाद से देश के प्रमुख शहरों के बीच फ्लाइट के किराए में 60% तक बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे रूट्स शामिल हैं. उन्होंने कहा कि दिवाली के पास आने के साथ ही हवाई किराए में और बढ़ोतरी हो सकती है.


प्रवक्ता के मुताबिक  दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए फ्लाइट टिकट की मांग में 25% से 30% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं कश्मीर, गोवा, अंडमान, हिमाचल आदि जगहों के लिए फ्लाइट टिकट की मांग में 50% तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दरअसल, दिवाली के समय दूसरे प्रदेशों और बड़े शहरों में रहने वाले लोग त्योहार मनाने अपने घरों को जाते हैं. ऐसे में फ्लाइट टिकट की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जाती है.


विदेशों के हवाई टिकट के प्राइस में दर्ज की गई बढ़ोतरी
थॉमस कुक ने यह भी बताया कि भारत से विदेशों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) के किराए में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. फ्रांस, स्पेन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड जैसे देशों की इंटरनेशनल फ्लाइट्स के किराए में 35% तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं. वहीं थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर  और इंडोनेशिया जैसे देशों के हवाई किराए में 35% से 40% तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं दुबई से भारत आने वाली फ्लाइट्स में 35% और मॉरीशस की फ्लाइट्स में 15% की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बता दें कि हर बड़ी संख्या में विदेशों में बसे भारतीय त्योहार मनाने भारत आते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Vande Bharat Goods Train: वंदे भारत की तर्ज पर ही भारतीय रेल शुरू करेगा हाई-स्पीड मालगाड़ियां! सामानों की होगी सुपर-फास्ट डिलीवरी