World Cup final: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचते ही भारतीयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑट्रेलिया के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के लिए हर हिंदुस्तानी तैयार हो गया है. इंडिया के तीसरे वर्ल्ड कप के लिए प्रार्थना की जा रही है. रोजाना गेंद और बल्ले से रिकॉर्ड टूट रहे हैं. उधर, इस विश्व कप में टीवी और डिजिटल वर्ल्ड पर भी नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में व्यूवरशिप का रिकॉर्ड भी टूटा. इस मैच को लगभग 5.3 करोड़ लोगों ने देखा. इसके बाद मैच के दौरान विज्ञापनों के रेट में जबरदस्त उछाल आया है. अब 10 सेकेंड के विज्ञापन के लिए कंपनियों को 35 लाख रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. 


70 फीसद स्लॉट पहले ही बिक चुके 


एडवरटाइजिंग वर्ल्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, वर्ल्ड कप मैचों का प्रसारण डिजनी हॉटस्टार (Disney Hotstar) के प्लेटफॉर्म पर हो रहा है. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही लगभग 70 फीसद विज्ञापन स्लॉट कंपनियों ने खरीद लिए थे. बचे हुए 30 फीसद विज्ञापन स्लॉट वर्ल्ड कप के दौरान ही बेचे जाते हैं. वर्ल्ड कप फाइनल के लिए लगभग 10 फीसद स्लॉट ही बचे हुए हैं. अब भारत के फाइनल में पहुंचते ही कंपनी ने 10 सेकेंड के एड के लिए 35 लाख रुपये मांगना शुरू कर दिया है. हालांकि, इस रेट पर कंपनियां मोल-तोल कर रही हैं. ज्यादातर कंपनियां 25 से 30 लाख के रेट पर तैयार हैं. हालांकि, डिजनी हॉटस्टार अपने रेट को ज्यादा कम  तैयार नहीं है. 


टीवी पर भी रेट दोगुने हुए 


सूत्रों के अनुसार टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों के रेट दोगुने तक हो गए हैं. वर्ल्ड कप की शुरुआत में टीवी पर विज्ञापन की दर प्रति 10 सेकंड 5 से 6 लाख रुपये थी, जो कि अब 8 से 10 लाख रुपये पहुंच चुकी है. टीवी पर दर्शकों ने 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले 12 फीसद ज्यादा समय बिताया. इससे स्टार और डिजनी को लगभग 2500 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. 


दो बार टूटा व्यूवरशिप का रिकॉर्ड 


डिजनी हॉटस्टार के मुताबिक, इस वर्ल्ड कप में दो बार व्यूवरशिप का रिकॉर्ड टूट चुका है. भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को 4.4 करोड़ लोगों ने देखा था, जो कि एक रिकॉर्ड था. फिर भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में यह रिकॉर्ड भी टूट गया. इसे  5.3 करोड़ लोगों ने देखा. इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो रविवार को होने वाले फाइनल में यह रिकॉर्ड फिर टूट सकता है. बार्क के आंकड़ों के अनुसार टीवी पर 34 वर्ल्ड कप मैचों को 43 करोड़ लोगों ने देखा.


ये भी पढ़ें 


BharatPe Fraud Case: अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को एयरपोर्ट से वापस घर भेजा गया, सोशल मीडिआ पर निकाली भड़ास