BharatPe Fraud Case: भारतपे (BharatPe) के फाउंडर और पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उनके खिलाफ लगभग 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर चुकी है. अब ग्रोवर और उनकी पत्‍नी माधुरी जैन को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर गुरुवार रात न्यूयॉर्क जाने से रोक दिया गया. इसके बाद ग्रोवर भड़क गए और उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया. पुलिस के मुताबिक, ग्रोवर और उनकी पत्नी को घर जाने के लिए कहा गया. उन्हें अगले हफ्ते ईओडब्ल्यू ऑफ‍िस में पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा. 


लुकआउट नोटिस हुआ है जारी 


ईओडब्ल्यू की जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, सिंधु पिल्लई के मुताबिक, इसी हफ्ते भारतपे से कथित धोखाधड़ी मामले के मामले में इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. ग्रोवर दंपत‍ि न्यूयॉर्क की फ्लाइट ले रहे थे. उन्‍हें सुरक्षा जांच से पहले ही रोक दिया गया. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इन लोगों को जांच में शामिल होना पड़ेगा. अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी पर पैसों की हेराफेरी के लिए पिछली तारीखों के इनवॉयस यूज करने का आरोप लगा है. 






 


सोशल मीडिया पर भड़क गए ग्रोवर 


अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भड़ास निकालते हुए लिखा कि भारत में क्या चल रहा है. फ‍िलहाल अशनीर को एयरपोर्ट पर रोका गया, चल रहा है जनाब. मैं अमरीका जा रहा था. इमिग्रेशन पर हमें बताया गया कि एलओसी लगा हुआ है. हम ईओडब्ल्यू से पूछकर बताते हैं. मई में एफआईआर होने के बाद से मैं चार बार विदेश जा चुका हूं. कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. इसके बाद हम घर वापस आ गए. हमें शुक्रवार को ईओडब्ल्यू से समन मिले. हमेशा की तरह इस बार भी हम जांच में सहयोग करेंगे. बाकी आपको जो छापना है छापो. प‍िक्‍चर फ्री में चल रही है, मजे लो.


पूर्व SBI चेयरमैन रजनीश कुमार को लिया निशाने पर 


ग्रोवर ने SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार पर हमला बोलते हुए लिखा कि बिजनेस को शुरुआत से खड़ा करना मुश्किल काम होता है. विरासत में बिजनेस मिलना और उसे चलाना भी मुश्किल है. मगर, कुछ भी नहीं करना और लोगों को गुमराह करके उसके पीछे छिप जाना, सबसे आसान काम होता है. पिछले साल ग्रोवर ने कुमार को भारतपे में लाना एक गलती बताया था. 


ये भी पढ़ें 


Gandhar Oil Refinery IPO: मिल रहा कमाई का मौका! गंधार ऑयल रिफाइनरी का खुल रहा 500 करोड़ का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड