Adi Godrej Resigns: गोदरेज ग्रुप के चेयरमेन आदि गोदरेज ने बोर्ड ऑफ गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिलेड (जीसीपीएल) से इस्तीफा दे दिया है. 1 अक्टूबर 2021 से वह इस पद से हट जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने शुक्रवार को अपनी नियमित ब्रीफिंग के दौरान बताया कि आदि गोदरेज एफएमसीजी फर्म एमिरेट्स के चेयरमैन बने रहेंगे.


कंपनी ने बताया कि  उनके छोटे भाई नादिर गोदरेज वर्तमान में गोदरेज इंडस्ट्रिज लिमिटेड (जीआईएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं मुंबई हेडक्वार्टर जीआईएल के चेयरमैन हैं. नादिर गोदरेज ने मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कैमिकल इंजीनियरिंग में साइंस की डिग्री ली है. इसके साथ  ही, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कैमिकल इंजीनियरिंग और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री ली है.


आदि गोदरेज ने कहा कि पिछले करीब चार दशकों के दौरान गोदरेज इंडस्ट्रीज को सेवा करने का उनका विशेषाधिकार रहा है और इस दौरान बेहतरीन परिणाम देखने को मिले और कंपनी को बदला. उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड के मार्गदर्शन और मदद के लिए वह उनके आभारी है. इसके साथ ही, हमारी टीम के सभी सदस्यों को जिनकी लगन, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने हमें सफलता दिलाई है; और हमारे सभी ग्राहकों, व्यापार भागीदारों, शेयरधारकों, निवेशकों और समुदायों को उनकी निरंतर साझेदारी के लिए.


आदि गोदरेज ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे बेहतरीन समय आगे हैं, और मैं नादिर और हमारी टीम को हमारी उनकी आकांक्षाओं को हासिल करने के लिए तत्पर हूं." 79 वर्षीय उद्योगपति कई पुरस्कारों और सम्मानों को प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें द राजीव गांधी अवार्ड 2002 और द अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) लीडरशिप इन फिलैंथ्रोपी अवार्ड, 2010 शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: 


Sonia Gandhi Calls Meeting: विपक्षी एकजुटता के लिए सोनिया गांधी की पहल, 20 अगस्त को बैठक में ममता-उद्धव समेत कई दलों के नेता होंगे शामिल


जम्मू-कश्मीर : बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों के दल पर ग्रेनेड हमला, कुलगाम में पाकिस्तानी आतंकी ढेर