Adani Stocks Closing Today: अडानी समूह के शेयरों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है और इसके लिस्टेड 10 शेयरों में से 5 में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. इसके 5 शेयरोंं में उछाल के साथ बढ़त पर कारोबार बंद हुआ है.

सुबह कैसी हुई थी शुरुआत

घरेलू बाजार में जबरदस्त ​तेजी के बीच अडानी ग्रुप के स्टॉक ने मंगलवार को अच्छी तेजी के साथ कारोबारी शुरुआत की थी. ग्रुप के दो स्टॉक में अपर सर्किट लगा था और अडानी ग्रुप के 10 में से 8 शेयरों में उछाल बना हुआ था. 

किन शेयरों में रही अच्छी तेजी

अडानी पावर में आज करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 2.63 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा अडानी टोटल गैस में 1.27 फीसदी की उछाल पर ट्रेड क्लोज हुआ है. वहीं अडानी विल्मर भी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. एसीसी भी हरे निशान में क्लोज होने में कामयाब रहा है.

अडानी समूह के ये शेयर रहे लाल निशान में

अडानी समूह के शेयरों में आज जो शेयर गिरावट पर रहे उनमें एनडीटीवी, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ट्रांसमिशन और अंबुजा सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ लाल दायरे में बंद हुए हैं.

सभी अडानी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (एनएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 185.90 -1.93
अडानी एंटरप्राइजेज 1,919.30 -0.29
अडानी ग्रीन 976 +2.63
अडानी पोर्ट्स 680.65 -0.10
अडानी पावर 236 +4.96
अडानी ट्रांसमिशन 1022 -0.72
अडानी विल्मर 415.30 +0.84
अडानी टोटल गैस 957 +1.27
एसीसी 1,766 +0.18
अंबुजा सीमेंट 393.05 -0.87

आज किन स्तरों पर बंद हुआ शेयर बाजार

आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 242 अंकों के उछाल के साथ 62,353 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82 अंकों के उछाल के साथ 18,147 अंकों पर बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ADB प्रमुख से मिलीं, कहा- भारत बना रहेगा प्रमुख भागीदार