Adani Stocks Closing: गौतम अडानी के अडानी समूह के शेयरों में आज जोरदार बढ़त देखी गई. बढ़त के दौर और तेजी का असर ऐसा रहा कि इसके सभी 10 लिस्टेड शेयरों में आज उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा अडानी पावर के शेयरों में 7 फीसदी का जोरदार उछाल देखा गया है. इसके अलावा बाकी सभी 9 शेयरों में भी मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है.

इन अडानी स्टॉक्स में रही जोरदार उछाल

अडानी पावर का शेयर आज 7.29 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ है और ये अडानी स्टॉक्स का टॉप गेनर बना रहा. दिन भर इसके निवेशकों को जमकर मुनाफा कमाने का मौका मिला और इसके शेयरों में अच्छी मजबूती बनी हुई है. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 5.84 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3.17 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहे.

आज ये शेयर 2-2 फीसदी से ज्यादा चढ़े

अडानी स्टॉक्स में आज एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ बंद हुए हैं. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 2.64 फीसदी की तेजी रही, अडानी ग्रीन एनर्जी में 2.63 फीसदी की मजबूती रही. अडानी एंटरप्राइजेज 2.29 फीसदी और एसीसी का शेयर 2.22 फीसदी चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है.

क्लोजिंग के समय अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,636.50 (+2.29%)

अडानी ग्रीन 1,020.90 (+2.63%)
अडानी पोर्ट्स 858.00 (+2.64%)
अडानी पावर 326.80 (+7.29%)
अडानी ट्रांसमिशन 922.80 (+5.84%)
अडानी विल्मर 382.60 (+0.17%)
अडानी टोटल गैस 664.75 (+1.57%)
एसीसी 1,977.00 (+2.22%)
अंबुजा सीमेंट 467.40 (+3.17%)
एनडीटीवी 227.50 (+1.38%)

इन अडानी स्टॉक्स में हल्की तेजी पर बंद हुआ बाजार

अडानी स्टॉक्स में जो शेयर कुछ हल्की तेजी पर बंद हुए हैं उनमें 1.57 फीसदी की तेजी अडानी टोटल गैस में रही है. 1.38 फीसदी की मजबूती एनडीटीवी में देखी गई और 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ अडानी विल्मर के शेयरों में देखी गई है.

ये भी पढ़ें

India Foreign Trade: देश के विदेशी व्यापार में अच्छी बढ़त, जनवरी-जून के दौरान 800 अरब डॉलर के पार पहुंचा