Adani Stocks Closing: गौतम अडानी के अडानी समूह के शेयरों में आज मिलाजुला रुझान देखा गया है. सभी 10 लिस्टेड शेयरों में से 5 में आज उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं 5 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा अडानी पावर के शेयरों में 6.94 फीसदी का जोरदार उछाल देखा गया है. इसके अलावा बाकी 4 शेयरों में भी मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है.

इन अडानी स्टॉक्स में रही जोरदार उछाल

अडानी पावर का शेयर आज 6.94 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ है और ये अडानी स्टॉक्स का टॉप गेनर बना रहा. दिन भर इसके निवेशकों को जमकर मुनाफा कमाने का मौका मिला और इसके शेयरों में अच्छी मजबूती बनी हुई है. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 3.96 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. एसीसी के शेयर में 2.21 फीसदी की बढ़त रही. अडानी टोटल गैस 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है और एसीसी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.

क्लोजिंग के समय अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,698.05 (+2.21%)

अडानी ग्रीन 1,015.10 (-0.49%)
अडानी पोर्ट्स 854.50 (-0.43%)
अडानी पावर 347.40 (+6.94%)
अडानी ट्रांसमिशन 960.15 (+3.96%)
अडानी विल्मर 378.90 (-0.94%)
अडानी टोटल गैस 672.55 (+1.21%)
एसीसी 1,979.10 (+0.36%)
अंबुजा सीमेंट 463.80 (-0.31%)
एनडीटीवी 227.05 (-0.33%)

इन अडानी स्टॉक्स में गिरावट पर बंद हुआ बाजार

अडानी स्टॉक्स में गिरने वाले शेयरों की बात करें तो 5 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा अडानी विल्मर का शेयर टूटा और इसमें 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. अडानी ग्रीन 0.49 फीसदी नीचे रहा और अडानी पोर्ट्स के शेयर 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. एनडीटीवी का शेयर 0.33 फीसदी नीचे रहा और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हो पाए हैं.

दो दिनों की तेजी के बाद आज अडानी स्टॉक्स में दिखी मुनाफावसूली

दो दिनो की जोरदार तेजी के बाद आज क्लोजिंग के समय अडानी स्टॉक्स में मुनाफावसूली हावी हो गई जिसके चलते 5 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 5 शेयर तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें

दिल्ली-NCR में फ्लैट खरीदना है तो इन बातों का रखें ध्यान, पैसों की बचत के साथ रहेंगे टेंशन फ्री