Adani Stock Opening Today: गौतम अडानी के अडानी समूह की 10 की दस कंपनियों की आज पौ बारह है और सभी में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. अडानी समूह के सभी शेयरों में जोरदार तेजी के पीछे इसमें निवेशकों की बढ़ती रुचि का हाथ है. अडानी समूह के लिए आज अच्छा दिन है और कुछ-कुछ शेयरों में जोरदार उछाल से इसके निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं.

कैसा है अडानी शेयरों का प्रदर्शन

अडानी शेयरों में आज चाहे अडानी एंटरप्राइजेज हो या एनडीटीवी, अडानी पावर हो या अडानी विल्मर -सभी शेयरों में हरियाली छाई हुई है और इसके शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

किन अडानी शेयर में है सबसे ज्यादा उछाल

अडानी ग्रीन में 2.5 फीसदी की अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है और अडानी ट्रांसमिशन में 2.60 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की जा रही है. इसके अलावा एनडीटीवी के शेयर में करीब 3 फीसदी की उछाल है और ये 2.90 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है.

आज ऐसी हुई अडानी शेयरों की शुरुआत

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1808.1 (+0.3%)
अडानी ग्रीन 909.45 (+2.5%)
अडानी पोर्ट्स 673.6 (+0.3%)
अडानी पावर 202.8 (+0.7%)
अडानी ट्रांसमिशन 990 (+2.6%)
अडानी विल्मर 401.95 (+0.6%)
अडानी टोटल गैस 905.1 (+1.6%)
एसीसी 1,743.10 (+0.49%)
अंबुजा सीमेंट 384.70 (+1.16%)
एनडीटीवी 184.45 (+2.90%)

कैसी रही आज शेयर बाजार की शुरुआत

घरेलू शेयर बाजार में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 146.67 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 60,202.77 पर खुलने में कामयाब रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 18.15 अंक यानी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 17,761.55 पर खुला है.

कल कैसा रहा था अडानी शेयरों का कारोबार

सोमवार का कारोबार खत्म होने के बाद अडानी समूह के 10 शेयरों में से 5 शेयरों के भाव में ठीक-ठाक गिरावट आई, जबकि एक शेयर का भाव लगभग पुराने स्तर पर स्थिर रहा. वहीं समूह के चार शेयरों के भाव में कुछ-कुछ तेजी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: बढ़त पर खुलने के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 60200 के पार खुला, निफ्टी 17760 के ऊपर ओपन