Adani Group Stocks: अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी समूह के स्टॉक में तेजी के चलते पहली बार अडानी समूह के शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट की कमिटी के रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही समूह के शेयरों में तेजी जारी है. 


10.80 लाख करोड़ रुपये समूह का मार्केट कैप 


24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने से पहले अडानी समूह के स्टॉक्स का मार्केट कैप 19.50 लाख करोड़ रुपये के करीब था. रिपोर्ट के बाद औंध मुंह गिरते हुए 7 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट कमिटी के रिपोर्ट के सामने के बाद अडानी समूह के स्टॉक्स में तेजी जारी की बदौलत सोमवार को 82,000 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9.30 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 10.20 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. और मंगलवार को समूह का मार्केट कैप 10.83 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में समूह के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आ चुका है.    


अडानी पोर्ट्स ने शेयर ने कर ली नुकसान की भरपाई 


अडानी समूह की पोर्ट कंपनी अडानी पोर्ट एंड एसईजेड (Adani Ports and Special Economic Zone) के हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्टॉक में जितना नुकसान हुआ था उसकी भरपाई पूरी कर ली है. अडानी पोर्ट्स के स्टॉक 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 746 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.  मंगलवार को भी समूह के सभी 10 लिस्टेड स्टॉक में तेजी है. सबसे बड़ी तेजी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में देखी जारी है. आज के कारोबार सेशन में भी स्टॉक 18.60 फीसदी के उछाल के साथ 2759 रुपये तक जा पहुंचा जो अभी 13 फीसदी के उछाल के साथ 2637 रुपये पर कारोबार कर रहा है.  


14 अगस्त तक आएगी सेबी की रिपोर्ट 


हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के आने से पहले अडानी समूह के स्टॉक्स का मार्केट कैप 19.50 लाख करोड़ रुपये था जो अब 10.80 लाख करोड़ रुपये है. यानि अभी भी समूह का मार्केट अपने पीक से 8.70 लाख करोड़ रुपये दूर है. अभी केवल सुप्रीम कोर्ट कमिटी की रिपोर्ट आई है. लेकिन 14 अगस्त तक सेबी के समूह के खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करनी है. ऐसे में समूह पर से संकट के बादल पूरी तरह नहीं छंटे हैं. 


ये भी पढ़ें 


2000 Rupees Note: फिर दिखेंगी बैंकों में करेंसी बदलने वालों की कतारें, आज से जमा-एक्सचेंज कराएं 2000 रुपये के नोट