Adani Group Stocks: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सत्र में बिकवाली के दौरान सबसे ज्यादा पिटाई अडानी समूह के लिस्टेड शेयरों की हुई है. अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट्स के स्टॉक आज के ट्रेड के दौरान औंधे मुंह गिर गए. इस गिरावट के चलते अडानी समूह के लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 90,000 करोड़ रुपये तक की कमी देखने को मिली है. 


10 फीसदी तक फिसले अडानी स्टॉक्स 


अडानी समूह के लिस्टेड शेयर में सबसे बड़ी गिरावट अडानी टोटाल गैस के स्टॉक में रही जो 9.54 फीसदी की गिरावट के साथ 873 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही और ये शेयर 9.07 फीसदी लुढ़ककर 1725 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी एनर्जी सोल्यूसंस का शेयर 8.61 फीसदी की गिरावट के साथ 948 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर 7.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1209 रुपये पर बंद हुआ है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.93 फीसदी गिरकर 2906 रुपये पर बंद हुआ है. 


अडानी पावर में लगा लोअर सर्किट


अडानी पावर के शेयर में 5 फीसदी गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया और ये स्टॉक 528 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी विल्मर का शेयर 4.19 फीसदी के साथ 332 रुपये पर बंद हुआ है. समूह की दोनों ही सीमेंट कंपनी के शेयरों में गिरावट रही. एसीसी 6.73 फीसदी और अंबुजा सीमेंट 4.82 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. एनडीटीवी का शेयर 8 फीसदी गिरकर 211.75 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


निवेशकों ने की मुनाफावसूली 


मंगलवार 12 मार्च को जब बाजार बंद हुआ था तब अडानी समूह का मार्केट कैप 15.85 लाख करोड़ रुपये था जो बुधवार के सत्र में 90000 करोड़ रुपये घटा है. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई थी. निचले लेवल से समूह के कई स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. लेकिन स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स की हो रही पिटाई का खामियाजा अडानी समूह के स्टॉक्स को भी उठाना पड़ा है. 


ये भी पढ़ें 


Uday Kotak: स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट के बीच उदय कोटक बोले, नहीं है बाजार में बुलबुले के कोई संकेत