Adani Green Energy: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन के मैनेजमेंट स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. अमित सिंह को कंपनी का नया सीईओ बनाया गया है. वह अपनी जिम्मेदारी 11 मई से संभालेंगे. सागर आर अडानी को 31 अगस्त 2023 से पांच साल के लिए एग्जक्यूटिव डायरेक्ट के तौर पर फिर से नियुक्त किया गया है. हालांकि अभी शेयरहोल्डरों की ओर से मंजूरी मिलनी बाकी है. 


कौन हैं अमित सिंह 


अडानी ग्रीन की ओर जारी की गई जानकारी के मुताबिक, अमित सिंह IIT ग्रेजुएट हैं. तेल क्षेत्र, डिजिटल एडवांसमेंट और एनर्जी सेक्टर में 22 साल तक प्रोफेशनल वर्क का अनुभव है. ​अमित सिंह को यूरोप, अमेरिका, एशिया और मिडिल ईस्ट समेत कई देशों में काम करने का अनुभव है.  


ये जिम्मेदारी संभालते थे अमित सिंह 


अडानी ग्रुप को ज्वॉइन करने से पहले अमित सिंह लंदन बेस्ड SLB के स्ट्रैटेजी एंड मार्केटिंग, डिजिटल और इनटिग्रेशन डिविजन के डायरेक्टर थे. अमित सिंह यहां पर कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी के विकास, नई तकनीक के लिए मैनेजिंग रिसर्च और इंजिनीयरिंग निवेश,  कॉरपोरेट ब्रांडिंग, टियर 1 पार्टनशिप्स और इमर्जिंग तकनीकी में निवेश आदि की जिम्मेदारी संभालते थे. 


विनीत एस जैन एमडी बने 


मौजूदा अडानी ग्रीन कंपनी के सीईओ विनीत एस जैन को सीईओ से एमडी बना दिया गया है. ये इस पद का कार्यभार 11 मई से संभालेंगे. अडानी ग्रुप से विनीत जैन 15 सालों से जुड़े हुए हैं. अडानी ग्रीन से पहले वह अडानी पावर और अडानी इंफ्रा के मैनेजमेंट में शामिल थे. 


अडानी ग्रीन ने दर्ज किया अच्छा मुनाफा 


अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भी करीब चार गुना मुनाफा दर्ज किया है. अडानी ग्रीन का चौथे तिमाही के दौरान मुनाफा 319 फीसदी बढ़कर नेट प्रॉफिट मार्च 2023 के अंत तक 507 करोड़ रहा. रिजल्ट के मुताबिक, अडानी फर्म की कुल आय Q4FY22 में 1,587 करोड़ रुपये की तुलना में Q4FY23 में 88 प्रतिशत बढ़कर 2,988 करोड़ रुपये हुई है. 


ये भी पढ़ें 


Indian Passport: किसी व्यक्ति के मौत के बाद उसके पासपोर्ट का क्या होता है? नहीं जानते होंगे ये बात!