Adani Share Price Today: अडानी समूह के शेयरों की आज पिटाई हो रही है और शेयरों में गिरावट का ही रुख देखा जा रहा है. अडानी समूह के 10 में से 8 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है और केवल 2 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनडीटीवी के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और अडानी ग्रीन बमुश्किल हरे निशान में बना हुआ है.

अडानी समूह के शेयरों में आज गिरावट हावी

अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले हफ्ते जो बढ़त देखी गई है उसका असर आज तो नहीं है और समूह के आठ शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो ये 1730 रुपये के लेवल पर आ गया है. अडानी ग्रीन का शेयर 1031 रुपये के आसपास है और आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

आज ऐसा है अडानी के शेयरों का कारोबार

कंपनी/शेयर दिन के कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1730.1 (-0.6%)
अडानी ग्रीन 1031.9 (0.2%)
अडानी पोर्ट्स 630 (-1.3%)
अडानी पावर 185.45 (-3.7%)
अडानी ट्रांसमिशन 1092.1 (-2.9%)
अडानी विल्मर 392.85 (-3.6%)
अडानी टोटल गैस 991.5 (-1.6%)
एसीसी 1,694.55 (-0.37%)
अंबुजा सीमेंट 370.75 (-0.28%)
एनडीटीवी 184.40 (4.01%)

शेयर बाजार ने की थी तेजी पर शुरुआत

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 39.80 अंक की तेजी के साथ 57,566.90 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 39.25 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 16,984.30 पर खुलने में कामयाब रहा है.

अडानी ग्रीन में तेजी है बरकरार

अडानी ग्रीन का शेयर लगभग एक महीने से ज्यादा समय से बढ़त के दायरे में है और आज भी इसमें तेजी के साथ ही कारोबार देखा जा रहा है. जहां अडानी समूह के लगभग सभी शेयरों में गिरावट की लालिमा छाई है वहीं अडानी ग्रीन अपने नाम के मुताबिक ही ग्रीन जोन में कारोबार करता देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें

Silicon Valley Bank Crisis: फर्स्ट सिटीजन ने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदा, वित्तीय संकट में फंसे बैंक का बना तारणहार