Adani Share Price: घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) की धीमी शुरुआत के बीच सप्ताह के तीसरे दिन के कारोबार में अडानी समूह के शेयर (Adani Group Stocks) फायदे में दिख रहे हैं. शुरुआत के कुछ देर के कारोबार में अडानी समूह के लगभग सारे शेयर मजबूती में हैं. इस तरह से पिछले कुछ दिनों से गिरावट का चला आ रहा ट्रेंड आज पलट सकता है.

एनडीटीवी खुलते ही उछला

बुधवार के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के 10 में से 9 शेयर ग्रीन जोन में रहे. सिर्फ 1 के भाव में बेहद मामूली गिरावट रही. आज के कारोबार में अडानी समूह के मीडिया स्टॉक एनडीटीवी (NDTV) में रैली लौटती दिख रही है. शुरुआत के कारोबार में यह शेयर 5 फीसदी तक चढ़ा हुआ है. फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) हल्की तेजी में है.

बाकी शेयरों ने की ऐसी शुरुआत

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) के भाव करीब 0.50 फीसदी तक की तेजी में हैं. वहीं अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर भी बढ़त में हैं. दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर हल्के नुकसान में हैं.

सुबह 09:20 बजे का हाल:

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज 2468.75 (0.26%)
अडानी ग्रीन 959.95 (0.48%)
अडानी पोर्ट्स 737.25 (-0.06%)
अडानी पावर 267.95 (0.09%)
अडानी ट्रांसमिशन 824.90 (0.21%)
अडानी विल्मर 422.00 (0.69%)
अडानी टोटल गैस 663.65 (0.08%)
एसीसी 1855.40 (0.48%)
अंबुजा सीमेंट 460.45 (0.32%)
एनडीटीवी 251.90 (4.98%)

इस अपडेट का दिखेगा असर

अडानी समूह के शेयरों को पिछले कुछ दिनों से गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी समूह के 10 में से 7 शेयरों के भाव में गिरावट आई थी, जबकि पहले दिन सोमवार को आधे शेयर नुकसान में रहे थे. पिछले सप्ताह भी कमोबेश ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला था. वहीं अडानी समूह हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पहली बार बड़े स्तर पर फंड जुटाने की तैयारी में लगा है. समूह के शेयरों की चाल पर इस अपडेट का असर देखने को मिल सकता है.

घरेलू बाजार ने की ऐसी शुरुआत

घरेलू बाजार के लिए आज की शुरुआत ठीक नहीं रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 65 अंकों के नुकसान में है. एनएसई निफ्टी भी नुकसान में कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों पर दबाव दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: 5000 रुपये से बनाई हजारों करोड़ की दौलत, इस तरह से बाजार के बिग बुल बने थे झुनझुनवाला