दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को अक्सर भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) का बिग बुल (Big Bull) और भारत का वॉरेन बफे कहा जाता रहा है. यह अकारण भी नहीं है. झुनझुनवाला वैसे लोगों की पहली कतार में गिने जाते रहेंगे, जिन्होंने शेयर बाजार में न सिर्फ बंपर कमाई की, बल्कि अपने साथ-साथ कइयों की किस्मत बदल डाली.


मरते समय थे इतनी दौलत के मालिक


झुनझुनवाला का पिछले साल 14 अगस्त को निधन हो गया. अपनी मौत के समय उनके पास 5.8 बिलियन डॉलर यानी 46 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत थी और फोर्ब्स के हिसाब से वह उस समय भारत के 48वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. दिलचस्प बात यह है कि राकेश झुनझुनवाला की इस भारी-भरकम दौलत में शेयर बाजार से कमाई का हिस्सा लगभग 100 फीसदी है.


मौत के बाद शुरू हो पाई कंपनी


उन्होंने हालिया सालों में शेयर बाजार से इतर भी पैर पसारने की शुरुआत की थी. उदाहरण के तौर पर पिछले साल शुरू हुई नई विमानन कंपनी आकासा एयर में झुनझुनवाला ने भी पैसे लगाए थे और उन्हें बेसब्री से इसका परिचालन शुरू होने का इंतजार था. हालांकि वे अपनी विमानन कंपनी को उड़ान भरते नहीं देख पाए. परिचालन शुरू होने से पहले ही झुनझुनवाला का निधन हो गया और अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके पोर्टफोलियो को मैनेज कर रही हैं.


25 साल में कर दी थी शुरुआत


झुनझुनवाला का शेयर बाजार का सफर महज 5000 रुपयों से शुरू हुआ था. उस समय उनकी उम्र महज 25 साल थी और वे कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. साल 1985 में उन्होंने शेयर बाजार में पहला निवेश उधार लेकर किया था. उस समय बीएसई सेंसेक्स महज 150 अंक के आस-पास हुआ करता था, जो अभी 60 हजार अंक के पार निकला हुआ है.


इस शेयर ने दिलाई पहली सफलता


झुनझुनवाला की सफलता की कहानी का टाटा के साथ बड़ा गहरा कनेक्शन है. उन्हें शेयर बाजार में पहली सफलता भी टाटा के साथ ही हाथ लगी थी. साल 1986 में उन्होंने टाटा टी के 5000 शेयर खरीदे थे. उन्होंने इन शेयरों को 43 रुपये के भाव पर खरीदा था. 3 महीने में इसका भाव 143 रुपये हो गया. इस तरह महज 3 महीने में उन्होंने लाखों का मुनाफा कमा लिया था.


टाटा के शेयरों से रहा गहरा नाता


राकेश झुनझुनवाला की मौत के समय उनके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा वैल्यू वाले दो स्टॉक टाइटन (Titan) और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health And Allied Indsurance) थे. टाइटन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास 5.05 फीसदी हिस्सेदारी थी. वहीं स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी थी. राकेश झुनझुनवाला को अरबपति बनाने में टाइटन का बड़ा रोल है.


इन शेयरों पर भी था भरोसा


इनके अलावा एपटेक लिमिटेड, मेट्रो ब्रांड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज, रैलीज इंडिया, एस्कॉर्ट्स, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स और टाटा मोटर्स भी राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर थे. वह शेयर बाजार के निवेशकों को हमेशा सलाह देते थे कि लंबे समय का लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए. इसके साथ ही एक और बात पर उनका हमेशा जोर रहता था कि सफलता कोई स्थाई चीज नहीं है.



ये भी पढ़ें: सीईओ की फैक्ट्री के नाम से मशहूर, इस भारतीय कंपनी में काम करते हैं कई करोड़पति