Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) में करीब 3 सप्ताह से जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. आज बुधवार का कारोबार समाप्त होने के बाद अडानी के शेयरों में गिरावट का ट्रेंड बरकरार रहा. समूह के एक शेयर में तो इस कदर गिरावट हो रही है कि उसका भाव 2023 में अब तक 80 फीसदी से ज्यादा डाउन हो चुका है.

अडानी इन शेयरों को भारी नुकसान

सप्ताह के तीसरे दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद अडानी समूह के 10 शेयरों में से 4 के भाव में थोड़ी तेजी आई. आज समूह के 6 शेयरों ने नुकसान का सामना किया. पिछले कुछ दिनों से समूह के 2 शेयरों अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) को भारी नुकसान हो रहा है. अडानी टोटल गैस पर तो आज चौथे दिन भी लोअर सर्किट लग गया. यह शेयर साल 2023 के दौरान करीब 80 फीसदी वैल्यू गंवा चुका है. वहीं अडानी ट्रांसमिशन को आज 2 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ.

इन 4 शेयरों को मिली राहत

बुधवार के कारोबार में अडानी समूह के सिर्फ 4 शेयरों के भाव को थोड़ी राहत मिली. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में सबसे ज्यादा करीब 1.50 फीसदी की तेजी आई. वहीं फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी ग्रीन (Adani Green) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के भाव की तेजी 1-1 फीसदी से कम रही.

गिरे इन शेयरों के भी भाव

वहीं दूसरी ओर अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के अलावा भी कई शेयरों ने नुकसान उठाया. एसीसी सीमेंट और एनडीटीवी (NDTV) के शेयर डेढ़-डेढ़ फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहे. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अडानी पावर (Adani Power) के भाव में 0.50 फीसदी से 1 फीसदी तक की गिरावट आई.

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 172.90 -1.65
अडानी एंटरप्राइजेज 1899.60 0.63
अडानी ग्रीन 876.05 0.22
अडानी पोर्ट्स 684.45 -0.32
अडानी पावर 234.20 -0.89
अडानी ट्रांसमिशन 789.85 -2.78
अडानी विल्मर 385.65 0.65
अडानी टोटल गैस 701.70 -5.00
एसीसी 1755.15 -1.55
अंबुजा सीमेंट 405.90 1.36

अडानी टोटल गैस का ऐसा हाल

अडानी टोटल गैस की बात करें तो 2023 में अब तक इसका भाव 80.23 फीसदी गिरा है. हालांकि यह अभी भी अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर की तुलना में तेजी में ही है. इस शेयर ने इसी साल 01 मार्च को अपने 52 सप्ताह का निचला स्तर छुआ था और तब यह 655 रुपये तक गिर गया था. जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से एक दिन पहले इसने 3,998.35 रुपये का उच्च स्तर छुआ था.

घरेलू बाजार में भी गिरावट जारी

आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स 370 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 61,550 अंक के पास आ गया. इससे पहले मंगलवार को यह 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 62 हजार अंक से नीचे उतर गया था. वहीं निफ्टी लगातार दूसरे दिन 100 अंक से ज्यादा के नुकसान में रहा. बुधवार का कारोबार समाप्त होने के बाद यह 18,200 अंक से नीचे आकर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: सोना खरीदने वालों की चांदी, इस साल अब तक इतनी बड़ी चमक