Vijay Kedia Portfolio Update: जो निवेशक शेयर बाजार में निवेश करते हैं और बाजार के धुरंधर निवेशकों के निवेश आइडिया पर पैनी निगाह बना कर रखते हैं वे भलिभांति दिग्गज निवेशक विजय केडिया के अंदाज के परिचित होंगे. विजय केडिया को जब भी निवेशकों को कोई संदेश देना होता है तो वे खुद गाने के जरिए ट्विटर हैंडल पर वीडियो अपलोड कर निवेशकों को संदेश देते हैं. अपने नए वीडियो में विजय केडिया ने सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) की खासियत बताई है और बताया कि कैसे सिप के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर बड़ी पूंजी जुटाई जा सकती है. 


विजये केडिया ने अपने गाने के लिए बालीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म मोहरा के टिप टिप बरसा पानी गाने के धुन का इस्तेमाल किया है. विजय केडिया ट्वीट कर गाने के जरिए ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे SIP के जरिए उन्हें बड़ी पूंजी जुटाने में सफलता मिली है. SIP के जरिए निवेश करने के बाद बाजार में ट्रेडिंग करने का उनका भ्रम भी टूट गया है.  






विजय केडिया अपने गाने के जरिए बड़ी सीख निवेशकों को ये दे रहे हैं कि कैसे म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश कर बड़ी पूंजी जुटाई जा सकती है और निवेश का ये इतना फायदेमंद तरीका है कि बाजार में ट्रेडिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. 


विजय केडिया के पोर्टफोलियो की बात करें तो स्टॉक्स के ट्रेंड की जानकारी देने वाली वेबसाइट trendlyne के अनुसार विजय केडिया का नेटवर्थ (Vijay Kedia Net Worth) 828.04 करोड़ रुपये है. उनके पोर्टपोलियो में करीब 17 स्टॉक्स है. टेलीकॉम, जनरल इंडस्ट्रियल, टेक्सटाइलस अपैरल एंड एसेसरीज वाली कंपनियों में उन्होंने निवेश किया है. तेजस नेटवर्क्स, वैभव ग्लोबल और एलीकॉन इंजीनियरिंग जैसे स्टॉक में उन्होंने भारी भरकम निवेश किया हुआ है.  


ये भी पढ़ें


Manipur Crisis: मणिपुर क्राइसिस को एयरलाइंस ने बनाया कमाई का जरिया, एक घंटे के सफर के लिए वसूल रहे बेतहाशा किराया