Summer Season: मई के महीने चल रहा है. हमेशा इन दौरान तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. गर्मी इस महीने में बेहद बढ़ जाती है. लेकिन ये साल ऐसा है कि देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है तो पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. मौसम के इस मिजाज ने एसी-फ्रिज से लेकर आइसक्रीम बनाने वाली कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी है जिन्हें इस साल गर्मी के मौसम में एसी-रेफ्रिजिरेटर की रिकॉर्ड सेल्स की उम्मीद थी. आइसक्रीम की डिमांड भी घट गई है.  


गर्मी के इस पीक सीजन में लोगों को ठंड महसूस हो रही है जिसने इन कंपनियों की नींद उड़ा दी है. रिटेलर्स का शोरूम में स्टॉक से भरा हुआ है लेकिन तापमान में गिरावट के बाद लोग फ्रिज-एसी या कूलर खरीदने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक एसी-फ्रिज से लेकर आइसक्रीम के सेल्स में बीते साल के इसी अवधि के मुकाबले  26 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल फरवरी महीने में जब तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी तो इन कंपनियों को इस साल गर्मी के सीजन में रिकॉर्ड सेल्स की उम्मीद थी लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.  


अप्रैल 2023 के मुकाबले एसी सेल्स पिछले साल के मुकाबले फ्लैट रहा है तो रेफ्रिजिरेटर के सेल्स में 30 फीसदी की गिरावट आई है. आईसक्रीम के सेल्स में 10 फीसदी की कमी आई है. मार्च महीने से गर्मी के सीजन से ही शुरुआत हो जाती है जो जून में मानसून के आने तक बनी रहती है. इस अवधि के दौरान ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां साल में कुल एसी-रेफ्रिजिरेटर सेल्स का 50 फीसदी तक बेच डालती है. कुछ यही हाल कोल्ड ड्रीक्स से लेकर आइक्रीम का भी है. और जो भी सेल्स इन कंपनियों ने दर्ज की है वो दक्षिण भारत में देखी जा रही है जहां गर्मी पड़ रही है. 


मौसम विभाग ने भी अपने अनुमान में कहा है कि आने सनय में बारिश देखने को मिल सकती है और अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी नहीं आएगी. मौसम विभाग के इस अनुमान से इन कंपनियों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. 


ये भी पढ़ें


Edible Oil Rate: सरकार ने कंपनियों से खाने के तेल की कीमतें घटाने के लिए कहा, जानें कब तक मिलेगी राहत