देश में किसी दस्तावेज के मुकाबले आज के समय में कोई दस्तावेज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है तो वह है आधार कार्ड. इस कार्ड को सरकार ने साल 2009 में जारी किया था. आधार कार्ड आजकल हर जगह आईडी के रूप (Aadhaar Card Used as ID) इस्तेमाल होता है. ट्रेन में यात्रा से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक, स्कूल के एडमिशन (School Admission) से लेकर अस्पताल में दिखाने के लिए हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.


इस कार्ड को नागरिकों के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने जारी किया था. हाल ही में यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड के नियम में बहुत बड़ा बदलाव किया है. यूआईडीएआई ने बताया है कि मार्केट में प्रिंट किए हुए आधार कार्ड अब मान्य नहीं होंगे. इस फैसले को लेने के पीछे कारण यह है कि इस तरह के कार्ड को बनवाने पर कई बार लोगों के बायोमेट्रिक का गलत (Biometric) इस्तेमाल हो जाता है.


यूआईडीएआई ने बताया है कि कोई भी व्यक्ति इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर PVC कार्ड ऑर्डर कर सकता है. इस कार्ड को बनवाने के लिए केवल 50 रुपये देने होंगे. परिवार का केवल एक व्यक्ति पूरे परिवार का PVC कार्ड का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकता है. दो से तीन दिन में यह आपके घर पर पहुंच जाएगा. तो चलिए जानते हैं PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के तरीके के बारे में-


इस तरह आर्डर करें PVC आर्डर करें-
-PVC आधार कार्ड आर्डर करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर क्लिक करें.
-यहां आप Order PVC आधार कार्ड ऑप्शन को चुनें.
-इसके बाद आपका आधार नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद Captcha कोड करें.
-इसके बाद आपके Registered Mobile नंबर पर पर ओटीपी आएगा.
-इसके बाद इसे दर्ज करें.
-इसके बाद Submit कर दें.
-इसके बाद आपको आधार डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेगा.
-इसके बाद Make Payment ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पैसे जमा करें.
-इसके बाद आप इसकी पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
-कुछ ही दिनों में आपका पीवीसी आधार कार्ड घर पर आपके पहुंच जाएगा.


ये भी पढ़ें-


फेक वेबसाइट के जरिए बढ़ रही फ्रॉड की घटनाएं, इस तरह खाली हो रहा बैंक अकाउंट, रखें इन बातों का ख्याल


पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में करें निवेश, 10 हजार के निवेश पर मिलेंगा 6 लाख का रिटर्न, ये है पूरी डिटेल