Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज भी बिकवाली देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSENifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,117.09 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 43.35 अंक यानी 0.25 फीसदी फिसलकर 17,324.90 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
13 शेयर्स लाल निशान में बंद हुएSensex के टॉप 30 शेयर्स की लिस्ट में 13 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 17 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद ITC के शेयर्स में सबसे ज्यादा लुढ़के हैं. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, सन फार्मा, HDFC, HDFC Bank, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर्स गिरकर बंद हुए हैं.
सेंसेक्स के तेजी वाले शेयर्सइसके अलावा तेजी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में पॉवर ग्रिड सबसे आगे रहा है. आज पॉवर ग्रिड 3.84 फीसदी की तेजी के साथ 212 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, डॉ रेड्डी, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, ICICI Bank, Indusind Bank, HUL, Asian Paints, NTPC, LT, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एसबीआई और टाटा स्टील के स्टॉक्स में दिनभर खरीदारी रही.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार रहा है. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस हरे निशान में क्लोज हुए.
यह भी पढ़ें: Multibagger Stock ने बना दिया करोड़पति, सिर्फ 3 साल में 1 लाख बन गए 5 करोड़ से भी ज्यादा, जानें कैसे?