7th Pay Commission: त्योहारों पर मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर उन्हें बड़ी राहत दे चुकी है. एक जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी किया जा चुका है. लेकिन केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक और सौगात देने की तैयारी में है. सरकार महंगाई भत्ते के बाद हाउस रेंट अलाउंस ( House Rent Allowance) को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है. 


आपको बता दें सरकारी कर्मचारी जिस शहर में काम कर रहे होंते हैं उस शहर के हिसाब से उन्हें हाउस रेंट अलाउंस ी जाती है. इसे तीन श्रेणी में बांटा गया है. X श्रेणी को कर्मचारियों को उनके बेसिक वेतन के 27 फीसदी के दर से हाउस रेंट अलाउंस मिलता है. Y श्रेणी को कर्मचारियों को उनके बेसिक वेतन के 18 से 20 फीसदी के दर से हाउस रेंट अलाउंस मिलता है. जबकि Z कैटगरी के कर्मचारियों को 9 से 10 फीसदी दर से हाउस रेंट अलाउंस दिया जाता है.  हाउस रेंट अलाउंस एरिया और शहर के हिसाब से तय किया जाता है. माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में मौजूदा लेवल से 3 से 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. 


इससे पहले 28 सितंबर, 2022 को त्योहारी मौसम और कमरतोड़ महंगाई को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है. जो एक जुलाई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक के लिए लागू हो चुका है. जिसपर एक साल में 6591 करोड़ रुपये और 2022-23 में जुलाई से फरवरी तक में 4394.24 करोड़ रुपये खर्च जाएगा. सरकार ने अपने पेंशर्स के महंगाई राहत में भी बढ़ोतरी की है. 


ये भी पढ़ें 


High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!


नवरात्रि पर शेयरधारकों को सौगात, Nykaa ने एक के बदले 5 बोनस शेयर देने का किया एलान, जानिए रिकॉर्ड डेट